2- WWE ने लेसी इवांस और पेय्टन रॉयस की टीम क्यों बनाई?
WWE ने आइकॉनिक्स टीम को तोड़कर पेय्टन रॉयस को लेसी इवांस के साथ लाकर एक नई टैग टीम बनाई लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स एकदूसरे के ठीक विपरीत हैं इसलिए WWE का यह फैसला समझ के बाहर है।
एक टैग टीम के रूप में इन दोनों सुपरस्टार्स को शायद ही फायदा होगा और सिंगल सुपरस्टार के रूप में ये दोनों रेसलर्स ज्यादा बेहतर काम कर सकते हैं।
1- WWE में बिग ई के पुश का क्या हुआ?
न्यू डे के अलग होने से WWE फैंस दुखी थे लेकिन उन्हें इस बात की तसल्ली थी कि न्यू डे से अलग होने के बाद बिग ई को जबरदस्त पुश मिलने वाला है। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है और बिग ई को सर्वाइवर सीरीज में भी किसी मैच में जगह नही मिली थी।
WWE का यह निर्णय समझ से बाहर हैं क्योंकि अगर WWE बिग ई को सिंगल सुपरस्टार के रूप में पुश देना ही नही चाहती थी तो उन्होंने बिग ई को न्यू डे से अलग क्यों किया।