जब कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया परेशान थी तब भी WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने हार नही मानी और उन्होंने इस महामारी को चैलेंज और मौके के रूप में देखा। इस महामारी के फैलने के बाद से ही दुनिया भर में काफी बदलाव देखने को मिले लेकिन विंस मैकमैहन ने यह बात पक्की की कि WWE फैंस को हर हफ्ते उनके पसंदीदा शोज देखने को मिलते रहे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में शादी की और 3 जिन्हें मजबूरन अपनी शादी टालनी पड़ीहालांकि, इस चीज के लिए WWE की जमकर तारीफ की जानी चाहिए लेकिन इसके साथ ही, पिछले कुछ महीने में क्रिएटिव टीम की ओर से कुछ खराब निर्णय देखने को मिले जो कि समझ से परे हैं। इस आर्टिकल में हम WWE द्वारा हाल ही में लिए गए 5 ऐसे निर्णय के बारे में बात करने वाले हैं जो कि समझ के बाहर है।5- WWE Survivor Series 2020 में सैथ राॅलिंस का खुद को अजीब तरीके से एलिमिनेट करानाpic.twitter.com/aYubIi9OmW— Seth Rollins (@WWERollins) November 23, 2020यह बात तो पक्की थी कि WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के बाद ब्रेक पर जाने वाले हैं लेकिन उन्हें WWE टेलीविजन से हटाने का जो तरीका चुना गया वो काफी अजीब है। आपको बता दें, सर्वाइवर सीरीज में मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के दौरान इस SmackDown सुपरस्टार ने जानबूझकर खुद को एलिमिनेट करा दिया था।"Everything about him feels special"On the 30th Anniversary of @undertaker's career, @WWERollins paid his respects to The Phenom.@WWE @WWEIndia @SonySportsIndia pic.twitter.com/QjJkQEUEWd— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) November 13, 2020रॉलिंस को WWE प्रोगामिंग से बाहर करने के और भी कई बेहतर तरीके मौजूद थे और इसके बजाए WWE सर्वाइवर सीरीज में रॉलिंस की पोजिशन एलिस्टर ब्लैक या अपोलो क्रूज जैसे किसी सुपरस्टार को देती तो ये दोनों सुपरस्टार इस मौके का बेहतर तरीके से फायदा उठा सकते थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी का सैथ राॅलिंस को इस तरह से WWE टेलीविजन से बाहर करने का फैसला समझ के बाहर है।