WWE Extreme Rules 2020: 5 कारण क्यों ओटिस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए 

ब्रॉन स्ट्रोमैन & ओटिस
ब्रॉन स्ट्रोमैन & ओटिस

2.इस वक्त WWE स्मैकडाउन में ओटिस से बढ़िया कोई विकल्प नहीं है

रोमन रेंस के कोरोना महामारी के कारण WWE से ब्रेक लेने के कारण स्मैकडाउन को काफी नुकसान हुआ है और देखा जाए तो इस वक्त WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन के चैलेंजर के लिए स्मैकडाउन में काफी कम विकल्प मौजूद हैं। एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन ही इस वक्त दो मेन इवेंट स्टार बचे हैं जिनसे स्ट्रोमैन फ्यूड कर सकते हैं। हालांकि, एजे स्टाइल्स इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन होने के नाते इस वक्त दूसरे फ्यूड में वयस्त हैं और वहीं मिस्टर मनी इन द बैंक ओटिस से पहले डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका देना ओटिस के साथ नाइंसाफी होगी।

इसलिए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में ओटिस को अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने की जरूरत है।

1.ओटिस के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर कई स्टोरीलाइंस तैयार की जाती है

ओटिस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने का फायदा यह है कि WWE उन्हें कई तरह के फ्यूड्स में इस्तेमाल कर सकता है। कुछ समय पहले जब ओटिस, डॉल्फ जिगलर के साथ फ्यूड का हिस्सा थे तो यह फ्यूड फैंस को काफी पसंद आया था। यही नहीं, अगर यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ओटिस, बैरन कॉर्बिन जैसे किसी हील सुपरस्टार के साथ फ्यूड में आते हैं तो यह काफी बेहतरीन फ्यूड साबित हो सकता है।

इसके अलावा ओटिस के साथी टकर अगर ओटिस के चैंपियन बनने के बाद उनके साथ फ्यूड में आ जाते हैं तो यह फ्यूड भी दर्शकों को काफी पसंद आएगा।