जिग जैग- डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर का सबसे पहला फिनिशिंग मूव स्लीपर होल्ड हुआ करता था लेकिन स्लीपर होल्ड जैसा फिनिशिंग मूव जिगलर के शानदार इन रिंग प्रदर्शन से कम ही मेल खाता था। इसके बाद उन्होंने जिग जैग का प्रयोग करना शुरू किया।
इस मूव को लगाते हुए जिगलर पीछे से अपने प्रतिद्वंदी के गले को पकड़कर नीचे गिराते हैं। इस मूव को रेसलमेनिया 29 में एक अलग पहचान प्राप्त हुई थी। ये वही इवेंट था जिसमें जिगलर ने अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और WWE चैंपियन भी बने थे।
ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स फूट-फूट कर रोए
लेकिन शॉन माइकल्स के रिटायर होने के बाद जिगलर ज्यादातर सुपरकिक को अपने फिनिशिंग मूव के तौर पर प्रयोग में लाते रहे हैं।
Edited by Ankit