WWE में कुछ रेसलर्स जैसे ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर और अंडरटेकर आदि का प्रो रेसलिंग करियर बहुत लंबा रहा है। प्रो रेसलिंग बिजनेस में काम करने वाले सभी सुपरस्टार्स का रेसलिंग करियर लंबा नहीं होता है और इस वजह से इन रेसलर्स को कंपनी में बैकअप प्लान के साथ आना चाहिए। कंपनी हर साल बहुत से रेसलर्स को साइन करती है और इसके साथ ही बहुत से रेसलर्स को कंपनी से रिलीज भी किया जाता है।इस आर्टिकल में हम उन 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जो वर्तमान समय में सामान्य लोगों की तरह नौकरी कर रहे हैं।5- पूर्व WWE स्टार जैने सिनिस्की वर्तमान समय में स्टोर ऑनरजैने सिनिस्की ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तब बहुत से फैंस को लग रहा था कि यह आने वाले समय में रेसलिंग बिजनेस के टॉप रेसलर्स में से एक होंगे लेकिन डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही इन्हें कुछ विवादास्पद स्टोरीलाइन में डाल दिया गया था। इसकी वजह से यह फैंस की बीच लोकप्रिय नहीं हो पाये और 2008 में इन्होंने कंपनी से खुद को रिलीज करने की मांग की। वर्तमान समय में यह अपने एक दोस्त के साथ मिलिट्री सरप्लस स्टोर चला रहे हैं।4- पूर्व WWE स्टार एजे ली वर्तमान समय में लेखक के रूप में काम कर रही है View this post on Instagram I’ve been 40 since I was 10. A post shared by AJ Mendez (@theajmendez) on Dec 22, 2019 at 12:52pm PSTएजे ली का WWE में रेसलिंग करियर बहुत ही शानदार रहा और इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे मैच दिए। 2015 में इन्होंने अपनी इंजरी की वजह से रेसलिंग से रिटायरमेंट ले ली थी । रेसलिंग से सन्यास लेने के बाद इन्होंने अपने जीवन पर ऑटोबायोग्राफी लिखी और इस बुक को सभी फैंस ने बहुत पसंद किया। वर्तमान समय में यह पूर्व चैंपियन लेखक के रूप में काम कर रही है।ये भी पढ़ें:: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शादीशुदा रहते हुए ऑन-स्क्रीन दूसरे स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में थे