5 फेमस WWE कैरेक्टर्स जो विंस मैकमैहन की देन हैं 

विंस मैकमैहन & द अंडरटेकर
विंस मैकमैहन & द अंडरटेकर

WWE दुनिया की सबसे बड़ी ग्लोबल मीडिया कॉर्पोरेशंस में से एक है और आपको बता दें WWE के दुनिया भर में सोशल मीडिया पर 1 बिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विंस मैकमैहन की कंपनी पिछले कई दशकों से हर हफ्ते अपने शोज के जरिये फैंस का मनोरंजन करते हुए आ रही है। यही नहीं प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो विंस मैकमैहन के बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे

गिमिक किसी भी रेसलर के सफल होने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और आपको बता दें, रेसलर्स स्क्रीन पर जिस कैरेक्टर में दिखते हैं उसे ही गिमिक कहा जाता है। प्रो रेसलिंग इतिहास में अनगिनत गिमिक तैयार किये गए हैं। इनमें से कुछ गिमिक तो जल्द ही गायब हो गए लेकिन इनमें से कुछ गिमिक ऐसे भी हैं जिन्हें लैजेंड्री दर्जा प्राप्त हुआ।

इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 फेमस गिमिक/कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि विंस मैकमैहन कि देन हैं।

5.WWE टैग टीम न्यू डे का गिमिक

Ad

जब साल 2014 में न्यू डे अस्तित्व में आया था तो कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई के करियर में बहुत बड़ा बदलाव आया था। इन तीनों को एक साथ लाने का फैसला सही साबित हुआ और न्यू डे वर्तमान में WWE की सबसे सफल टैग टीम में से एक हैं। यही नहीं, न्यू डे अपने करियर में 8 अलग-अलग मौकों पर टैग टीम टाइटल्स जीत चुके हैं।

आपको बता दें, विंस मैकमैहन ने न्यू डे को शुरुआत में डांसिंग प्रीचर के रूप में पेश किया था लेकिन फैंस को यह पसंद नहीं आया था। इसके बाद न्यू डे को हील टीम बनाने का फैसला किया और उसके बाद यह टीम फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय हो गई।

4.पूर्व WWE सुपरस्टार मैट मॉर्गन का स्ट्टरिंग गिमिक

Ad

मैट मॉर्गन WWE में कदम रखने वाले खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक हैं, हालांकि उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार WWE में सफलता नहीं मिल पाई। आपको बता दें, करीब एक साल तक कंपनी से दूर रहने के बाद अप्रैल 2005 में मॉर्गन की WWE टीवी में वापसी हुई। इस दौरान मॉर्गन नए कैरेक्टर में नजर आए जहां वह अपने प्रोमो के दौरान हकलाने लगते थे और बाद में वह इसका बचाव करते थे।

सालों बाद मैट मॉर्गन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि यह गिमिक विंस मैकमैहन की देन थी।

3.पूर्व WWE सुपरस्टार कॉनर रैट गिमिक

youtube-cover
Ad

असेंशन के नाम से जाने वाले कॉनर & विक्टर को NXT में काफी सफलता मिली थी लेकिन मेन रोस्टर में उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया। आपको बता दें कॉनर NXT में कुछ वक़्त तक के लिए रैट गिमिक में दिखे थे लेकिन जल्द ही विक्टर के साथ उनकी टीम बना दी गई। कॉनर ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि एक मीटिंग के दौरान विंस मैकमैहन ने उन्हें यह गिमिक दिया था।

2.WWE एटीट्यूड एरा के दौरान वैल वेनिस का कंट्रोवर्सियल गिमिक

Ad

एटीट्यूड एरा प्रो रेसलिंग फैंस के लिए बहुत ही रोमांचक समय था क्योंकि उस वक्त WWE और WCW दोनों ही एक-दूसरे को पीछे छोड़ने के लिए हर हफ्ते बेहतरीन शो लेकर आया करती थी। उस वक्त वैल वेनिस नाम का सुपरस्टार फैंस के बीच काफी लोकप्रिए हो गया और इस दौरान वह कई चैंपियनशिप भी जीतने में कामयाब रहे।

आपको बता दें अतीत में वैल वेनिस इस गिमिक के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं और उन्होने खुलासा किया था कि यह गिमिक विंसमैकमैहन की देन है।

1.WWE का लैजेंड्री गिमिक द अंडरटेकर

द अंडरटेकर के गिमिक को प्रो रेसलिंग इतिहास का सबसे महानतम गिमिक माना जाता था। आपको बता दें, शेन मैकमैहन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि द अंडरटेकर के गिमिक के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ था। पॉल बियरर के साथ बातचीत के दौरान विंस को पता चला कि बियरर पहले शवो को दफनाने का काम किया करते थे और इससे ही विंस को द अंडरटेकर के कैरेक्टर का आईडिया आया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications