WWE दुनिया की सबसे बड़ी ग्लोबल मीडिया कॉर्पोरेशंस में से एक है और आपको बता दें WWE के दुनिया भर में सोशल मीडिया पर 1 बिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विंस मैकमैहन की कंपनी पिछले कई दशकों से हर हफ्ते अपने शोज के जरिये फैंस का मनोरंजन करते हुए आ रही है। यही नहीं प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स WWE का हिस्सा हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो विंस मैकमैहन के बारे में फैंस शायद ही जानते होंगेगिमिक किसी भी रेसलर के सफल होने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और आपको बता दें, रेसलर्स स्क्रीन पर जिस कैरेक्टर में दिखते हैं उसे ही गिमिक कहा जाता है। प्रो रेसलिंग इतिहास में अनगिनत गिमिक तैयार किये गए हैं। इनमें से कुछ गिमिक तो जल्द ही गायब हो गए लेकिन इनमें से कुछ गिमिक ऐसे भी हैं जिन्हें लैजेंड्री दर्जा प्राप्त हुआ।इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 फेमस गिमिक/कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो कि विंस मैकमैहन कि देन हैं।5.WWE टैग टीम न्यू डे का गिमिकThere is a long list of reasons why #TheNewDay may very well be the GREATEST faction in WWE history!@TrueKofi@WWEBigE@XavierWoodsPhDhttps://t.co/2aP2F5JTsm— WWE (@WWE) April 26, 2020जब साल 2014 में न्यू डे अस्तित्व में आया था तो कोफी किंग्सटन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई के करियर में बहुत बड़ा बदलाव आया था। इन तीनों को एक साथ लाने का फैसला सही साबित हुआ और न्यू डे वर्तमान में WWE की सबसे सफल टैग टीम में से एक हैं। यही नहीं, न्यू डे अपने करियर में 8 अलग-अलग मौकों पर टैग टीम टाइटल्स जीत चुके हैं।आपको बता दें, विंस मैकमैहन ने न्यू डे को शुरुआत में डांसिंग प्रीचर के रूप में पेश किया था लेकिन फैंस को यह पसंद नहीं आया था। इसके बाद न्यू डे को हील टीम बनाने का फैसला किया और उसके बाद यह टीम फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय हो गई।