जब भी WWE में किसी सुपरस्टार का करियर ठीक नहीं चल रहा होता है तो फैंस उस सुपरस्टार के हील टर्न कराने की मांग करने लगते हैं। WWE इतिहास में ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है जहां सुपरस्टार्स को हील टर्न लेने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिली थी। हालांकि, WWE चाहती है कि फैंस बेबीफेस सुपरस्टार्स को चीयर करे लेकिन जब इनमें से कुछ सुपरस्टार्स का कैरैक्टर फैंस को पसंद नहीं आता है तो WWE को मजबूरन हील टर्न कराने का फैसला लेना पड़ता है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE स्टार्स ने अपनी सूझबूझ से रिंग में बड़ा हादसा होने से बचायाआपको बता दें, हल्क होगन, जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स को उनके करियर के दौरान हील टर्न कराने की मांग की जा चुकी है। हालांकि, 2015 के बाद से ही रोमन WWE के बड़े स्टार्स में से एक बन गए थे, लेकिन 2020 में वापसी के बाद हील टर्न लेने के बाद उनके लोकप्रियता में इजाफा हुआ था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल हील टर्न ले सकते हैं।5- पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)इस वक्त ड्रू मैकइंटायर WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार हैं और WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियन बनने के बाद से ही मैकइंटायर ने काफी शानदार काम किया है। हालांकि, वर्तमान समय में मैकइंटायर चैंपियन नहीं हैं और WrestleMania Backlash पीपीवी में उनका सामना एक बार फिर WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले से होने जा रहा है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: टॉप सुपरस्टार को सस्पेंड करने का कारण, अपने पुराने दुश्मन की रिंग में वापसी कराना चाहते थे विंस मैकमैहनहालांकि, मैकइंटायर ने अभी तक बेबीफेस का किरदार काफी अच्छे से निभाया है लेकिन कंपनी मैकइंटायर के बेबीफेस कैरेक्टर को फीका होने से बचाने के लिए उन्हें हील टर्न कराने का फैसला कर सकती है। इसलिए संभव है कि जब मैकइंटायर एक बार फिर लैश्ले को हराकर WWE चैंपियन बनने में नाकाम रहेंगे तो वह एक बार फिर हील टर्न लेते हुए द स्कॉटिश साइकोपैथ के किरदार में आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।