5 WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैं

WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैं
WWE सुपरस्टार्स जो Hell in a Cell 2021 में वापसी कर सकते हैं

#2 द फीन्ड

Ad
Ad

द फीन्ड WrestleMania 37 के बाद से रिंग में नजर नहीं आए हैं और उनकी अनुपस्थिति के बारे में कई तर्क दिए गए लेकिन अब उनकी वापसी एक अच्छा कदम होगा। एलेक्सा ब्लिस ने उन्हें WrestleMania में धोखा दिया था और ऐसे में वो इसका बदला लेना चाहेंगे। क्या हो अगर इनकी वापसी के कारण शायना बैजलर को जीत मिल जाए?

एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड के बीच में एक मैच अपने आप में एक बड़ी बात है और दोनों बेहतरीन परफॉर्मर्स हैं। ऐसे में एक्शन का स्तर बेहद अच्छा होगा। एक तरफ फायरफ्लाई फनहॉउस और दूसरी तरफ एलेक्सा का प्लेग्राउंड, इन दोनों को एक साथ एक ही सेगमेंट में सोचकर ही एक्साइटमेंट का स्तर बढ़ जाता है।

#1 ब्रॉक लैसनर

Ad

ब्रॉक लैसनर पिछले साल के बाद से ही कंपनी में नजर नहीं आए हैं। हाल फिलहाल में फैंस ने इनकी वापसी को लेकर कई खबरें सुनी हैं लेकिन अब तक कोई इस बात को स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता है कि उन्होंने कंपनी के साथ साइन कर लिया है या फिर वो वापस आने वाले हैं। क्या हो अगर ये एक चौंकाने वाले पल का कारण बनें?

शो में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर एक दूसरे से लड़ने वाले हैं। क्या हो अगर बॉबी लैश्ले के टाइटल रिटेन करते ही हमें एक जानी पहचानी धुन सुनाई पड़े और ब्रॉक लैसनर आकर बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दें? ये पल आनेवाले हफ्तों के वीकली शो के लिए एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा जो एक अच्छी बात है।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications