2- WWE Hell in a Cell 2011 में मार्क हेनरी vs रैंडी ऑर्टन (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी Night of Champions 2011 में रैंडी ऑर्टन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। इसके बाद Hell in a Cell 2011 में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान RKO का इस्तेमाल करके हेनरी को हराने में नाकाम रहने के बाद ऑर्टन ने पंट किक का इस्तेमाल करने का फैसला किया।
हालांकि, मार्क हेनरी ने पंट किक को वर्ल्ड्स स्ट्रांगेस्ट स्लैम में बदलते हुए रैंडी को पिन करके मैच जीत लिया। हालांकि, यह मैच उतना मनोरंजक नहीं था और इसके अलावा इसी शो के दौरान WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच फैंस को ज्यादा पसंद आया था। यही कारण है कि फैंस समय के साथ इस मैच को भूल चुके हैं।
1- WWE Hell in a Cell 2012 में सीएम पंक vs रायबैक (WWE चैंपियनशिप मैच)
Hell in a Cell 2012 में रायबैक को WWE चैंपियनशिप मैच में सीएम पंक का सामना करने का मौका मिला था। हालांकि, यह काफी साधारण मैच था और इस वजह से कुछ दिनों बाद ही अधिकतर फैंस इस मैच को भूल चुके थे। उस वक्त रायबैक बड़े मैचों में कम्पीट करने के लिए तैयार नहीं थे और इस मैच में रायबैक को शामिल करके WWE ने बड़ी गलती कर दी थी।
आपको बता दें, इस मैच में ब्रैड मैडॉक्स द्वारा रायबैक को लो ब्लो देने के बाद सीएम पंक, रायबैक को रोलअप करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं, रायबैक ने मैच हारने के बाद मैडॉक्स और सीएम पंक पर हमला कर दिया था। इस वजह से सीएम पंक मैच जीतने के बाद भी कमजोर दिखाई दिए थे और इस चीज को लेकर फैंस ने शिकायत भी की थी।