4- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन नाया जैक्स
ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान समय में WWE के सबसे विशालकाय सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह 6 फीट 8 इंच लंबे और लगभग 175 किलो के हैं। वहीं, नाया जैक्स भी 6 फीट 1 इंच लंबी और 123 किलो की हैं। देखा जाए तो इन दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार्स की टक्कर होते हुए देखने में फैंस को काफी मजा आएगा।
नाया जैक्स ने पहले ही साबित कर दिया था कि उन्हें मेंस सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने में कोई दिक्कत नहीं है। आपको बता दें, नाया जैक्स ने 2019 में मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट किया था। यह देखना रोचक होगा कि WWE इन दो ताकतवर सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक करने का फैसला करती है या नहीं।
3- WWE सुपरस्टार्स बैकी लिंच vs जॉन सीना
बैकी लिंच पिछले साल प्रेगनेंसी की घोषणा करने के बाद से ही WWE में नजर नहीं आई हैं। वहीं, जॉन सीना भी WrestleMania 36 में ब्रे वायट के खिलाफ सिनेमैटिक मैच लड़ने के बाद WWE में नजर नहीं आए हैं। वापसी के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होना किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। आपको बता दें, जब सीना ने साल 2019 में SmackDown में वापसी की थी तो उनका बैकी लिंच से आमना-सामना हुआ था।इस दौरान बैकी ने कंपनी में सीना की जगह लेने की बात की थी।
हालांकि, इससे पहले कि सीना जवाब दे पाते, एंड्राडे & जैलिना वेगा ने दखल दिया और इस वजह से मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान सीना और बैकी के बीच एक-दूसरे के लिए जलन देखने को मिली थी। यही नहीं, अंत में बैकी ने सीना को रिंग के बाहर फेंक दिया था। मैच जीतने के बाद भी बैकी ने सीना से हाथ मिलाने के बजाए 'यू कांट सी मी' की नकल करते हुए उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की थी।