#4 जैक स्वैगर का एंकल लॉक
वैसे तो WWE में सबसे पहले एंकल लॉक कैन शैमरॉक ने यूज़ किया था,लेकिन इस मूव को सबसे ज्यादा फेमस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल ने किया था। उन्होंने अपने इस मूव से कई बड़े सुपरस्टार को हराया था। वहीं 2005 में उनके TNA में जाने के बाद इस मूव को जैक स्वैगर प्रयोग करने लगे। 2015 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मूव को प्रयोग करने के लिए स्वैगर की तारीफ भी की थी।
ये भी पढ़े: WWE न्यूज़: 4 महीने में दो ऑपरेशन करा चुकीं सुपरस्टार ने गर्दन और कंधे पर बनवाया टैटू
#3 मिज़ का फिगर फोर
2012 में मिज़ ने कुछ समय के लिए बेबीफेस टर्न लिया था, लेकिन उनके इस उनके टर्न को फैंस ने पसंद नहीं किया था और उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मिज़ टीवी के सैंगमेंट में उन्होंने हील टर्न ले लिया था और उनकी फ्यूड सिजेरो से शुरू हो गई थी। इस लड़ाई में मिज़ को मेंटर ग्रेट रिक फ्लेयर कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने उनके सबमिशन मूव फिगर फोर को प्रयोग करना शुरू कर दिया था।
Published 31 Aug 2019, 13:58 IST