5 WWE लैजेंड्स जो Crown Jewel 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं

सऊदी अरब में 31 अक्टूबर को होगा क्राउन ज्वेल
सऊदी अरब में 31 अक्टूबर को होगा क्राउन ज्वेल

#2 द अंडरटेकर

Ad
The Dead Man!

द अंडरटेकर हमेशा से ही रेसलमेनिया इवेंट्स में आकर्षण का केंद्र रहे हैं और अब ऐसा ही कुछ सऊदी अरब में हो रहे WWE के शोज़ में होता दिख रहा है। द अंडरटेकर सऊदी अरब में हुए सभी पीपीवी का हिस्सा रहे हैं। पूरी संभावना है कि विंस मैकमैहन इस बार भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं।

Ad

अंडरटेकर आखिरी बार एक्सट्रीम रूल्स में दिखाई दिए थे जहां उन्होंने फैंस और आलोचकों को काफी प्रभावित किया था। WWE भविष्य में टेकर और ड्रू मैकइंटायर के मैच की तरफ इशारा भी कर चुका है। संभव है कि क्राउन ज्वेल के दौरान फैंस को वो मैच देखने को मिल जाए।

#1 ऐज

Ad

समरस्लैम 2019 का सबसे चौंकाने वाला लम्हा वह था जब प्री-शो में ऐज ने इलायस को स्पीयर मारा। फैंस इसलिए भी हैरान थे क्योंकि ऐज अपनी मेडिकल कंडीशन के चलते रिटायर हुए थे और उनका लौटकर ऐसा धमाल मचाना फैंस के चौंकाने वाला था।

इसके बाद ऐज ने एक बड़ा बयान दिया कि वो किसी भी समय मैच लड़ सकते हैं लेकिन WWE की मेडिकल टीम उन्हें ऐसा नहीं करने देगी। इस बयान को इस बात की ओर इशारा माना जा रहा है कि ऐज क्राउन ज्वेल में वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications