3) गोल्डबर्ग
2016 में गोल्डबर्ग ने 16 साल बाद WWE रिंग में वापसी की थी। जैसे ही उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराया, दुनिया भर के रैसलिंग फैंस की आँखें फटी की फटी रह गयी थीं।
इस तरह की उम्मीद बिलकुल नहीं की जा रही थी कि गोल्डबर्ग, 'द बीस्ट' पर एकतरफा जीत हासिल करने वाले हैं। गोल्डबर्ग ने उसके बाद फास्टलेन 2017 में केविन ओवेन्स को भी हराया। लेकिन रैसलमेनिया 33 में उन्हें लैसनर के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
इससे अगली रॉ में गोल्डबर्ग ने संन्यास की घोषणा कर दी। लेकिन आपको याद दिला दें कि जब गोल्डबर्ग ने अपना आख़िरीमैच लड़ा था, तो ऐसा बिलकुल प्रतीत नहीं हो रहा था जैसे कोई पचास वर्ष का रैसलर रिंग में लड़ रहा हो।
स्थिति साफ है कि गोल्डबर्ग अभी भी अपनी गजब की फिटनेस के जरिये रैसलिंग फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Wrestlemania 35 पर मंडराए संकट के बादल, अनहोनी लगभग तय