#4 कुछ मैचों के लिए AEW जा सकते हैं WWE लैजेंड गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग ने हमेशा खुद को WWE और इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक साबित किया है। महान सुपरस्टार को उनके तेज मैचों के लिए जाना जाता है जिसमें वह सामने वाले रेसलर को काफी जल्दी चित कर देते हैं। पूर्व WWE मैनेजर जिम कार्नेट ने बताया था कि AEW प्रेसीडेंट टोनी खान किसी भी हाल में गोल्डबर्ग को साइन करना चाहते थे। बिग शो की तरह खान कुछ भी करके गोल्डबर्ग को भी कंपनी में लाने की कोशिश करेंगे ताकि कंपनी में कुछ बड़े नाम रहें।
#3 पॉल वाइट को फॉलो कर सकते हैं WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज
चोट के कारण रिंग छोड़ने वाले ऐज ने 2020 Royal Rumble के साथ रिंग में वापसी की थी। हालांकि, उन्होंने खुलासा किया था कि AEW ने उनकी वापसी कराने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने WWE से वफादारी दिखाने का निर्णय लिया था। भले ही ऐज WWE के प्रति वफादार हैं, लेकिन रेसलिंग इंडस्ट्री में कभी भी कुछ भी हो सकता है। इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि रिंग से रिटायर होने से पहले ऐज नई चुनौती खोजने के लिए AEW जा सकते हैं।