इस हफ्ते की शुरुआत में WWE यूनिवर्स के लिए एक बड़ी खबर आई थी। पूर्व WWE सुपरस्टार और रेसलिंग रिंग में कदम रखने वाले सबसे बड़े स्टार्स में से एक बिग शो (Big Show) ने राइवल प्रमोशनल AEW ज्वाइन कर लिया। भले ही पॉल वाइट (बिग शो का असली नाम) का AEW में काम अभी साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बैकस्टेज रोल लेने से पहले वह कुछ मैचों के लिए रिंग में उतरेंगे।यह भी पढ़ें: 3 घटनाएं जब स्टोरीलाइन में WWE रेसलरों की 'मौत' हुईWelcome to @AEW, @PaulWight! Watch #AEWDynamite tonight for more info on Paul’s arrival here, and for more info on our new show AEW Dark: Elevation! It will be streaming soon every Monday night on AEW YouTube! pic.twitter.com/z5BaztjfF3— Tony Khan (@TonyKhan) February 24, 2021वाइट के WWE छोड़कर जाने के बाद अब कंपनी के कई पुराने लैजेंड्स के पास मौका है कि वे देर होने से पहले बदलाव कर लें। हाल के महीनों में AEW ने स्टिंग (Sting) और वाइट जैसे कुछ बड़े नामों को लाने में सफलता पाई है। एक नजर उन 5 लेजेंड्स पर जो रिटायर होने से पहले वाइट की तरह WWE छोड़कर AEW जा सकते हैं।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं#5 AEW ज्वाइन कर सकते हैं पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंकCM Punk makes an announcement on the latest AEW signing ............ but he was just trolling pic.twitter.com/PrOWY7bgvh— Ryan Satin (@ryansatin) June 6, 2019सीएम पंक के पास एक यूनीक फॉलोवर्स की संख्या थी और इसी कारण कम सालों में ही उन्होंने WWE में अच्छी सफलता हासिल की थी। 2010 में पंक ने WWE में सबसे अधिक सफलता हासिल की और दशक के सबसे बेहतरीन वर्ल्ड चैंपियंस में से एक बने थे। कुछ सालों से पंक रेसलिंग रिंग से दूर हैं और उनके WWE में वापस आने की कोई उम्मीद है। इस बीच यह उम्मीद की जा सकती है कि वह AEW ज्वाइन कर लें।यदि पंक ने AEW ज्वाइन करने का निर्णय लिया तो उन्हें बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है और फिर वह रिंग में उस चीज को करने के लिए वापस आ जाएंगे जिसे करना वह काफी पसंद करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।