5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो आज तक रोमन रेंस के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सके

E
E

रोमन रेंस एक सुपरस्टार हैं जिन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) में जॉन सीना जैसी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ये बात तो तय है कि रोमन रेंस आजकल के सफल सुपरस्टार्स में से एक है। रेंस 4 बार वर्ल्ड चैंपियन बने और साथ ही इंटरकॉन्टिनेंटल, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि WWE के मेन रोस्टर पर सात वर्षों में रेसलमेनिया में चार बार मैच जीते और रॉयल रंबल भी जीत चुके हैं। WWE ने रेंस को 'द गाए’ के रूप में बुक किया ,जिसमें सुपरस्टार्स के रिकार्ड में सबसे ऊपर नाम रेंस का था। उन्होंने पहले ही कई मैच लड़े और WWE में अपना स्थान बनाया। तो आइए 5 सबसे बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं जो आजतक रोमन रेंस के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सके

ये भी पढ़ें:- 8 WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के दौरान अपना ब्रांड बदल सकते है

#5 द अंडरटेकर

लिस्ट में पहला नाम और कोई नहीं लैजेंड द अंडरटेकर का है, जिन्हें द डेडमैन, द फिनॉम के नाम से भी जाना जाता है। अंडरटेकर एक WWE लैजेंड हैं। अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर में कई बड़े नामों का सामना किया, जिनमें द रॉक, ‘स्टोन कोल्ड’ स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स और जॉन सीना शामिल हैं और फिनॉम ने इन सभी को हराया है। परंतु अंडरटेकर एक रेसलर को नहीं हरा पाए, वो रोमन रेंस हैं।

रेंस और अंडरटेकर का मैच रेसलमेनिया 33 में हुआ था। वह मैच फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था क्योंकि अंडरटेकर उस मैच में अपना पूरा योगदान नहीं दे पाए अपनी चोट की वजह से। लास्ट में रोमन ने अंडरटेकर को एक स्पीयर दी और टेकर को हरा दिया।

रोमन और अंडरटेकर के बीच की दुश्मनी तब से शुरू हुई जब रॉयल रंबल में अंडरटेकर को रोमन ने बाहर कर दिया था। उसके बाद अंडरटेकर काफी गुस्सा हो गए थे। रेसलमेनिया में अंडरटेकर की हार के बाद ऐसा लग रहा था कि वह WWE छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 रैंडी ऑर्टन

14 बार के वर्ल्ड चैंपियन होने के कारण ऐसा हो सकता है कि रैंडी ऑर्टन भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेमर होंगे। वह 2 बार के रॉयल रंबल विजेता और यूएस चैंपियन भी हैं। हालांकि इन सब चीज़ों के बावजूद वह एक चीज़ ना कर पाए। वह रोमन रेंस को नहीं हरा पाए। रोमन को हराने के लिये तीन मौके सामने आए हैं लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी ऑर्टन उन्हें हरा नहीं पाए।

फैंस को असली मज़ा तब आया जब बिग डॉग और वाइपर की मुलाकात समरस्लैम में हुई। ऑर्टन ने रोमन को आरकेओ देना चाहा लेकिन वह नहीं दे पाए और रोमन ने उन्हें स्पीयर दे दिया। स्मैकडाउन में अब रोमन और रैंडी दोनो हैं तो रैंडी के पास मौका है कि वह रोमन को सिंगल्स मैच में हरा सकें।

youtube-cover

#3 क्रिस जैरिको

लिस्ट में अगला नाम AEW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन क्रिस जैरिको है। जैरिको ने कुछ ही सालों में आपने आपको पूरी तरह से तैयार कर लिया है और वह इस समय AEW की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। जैरिको का हॉल ऑफ फेम करियर पहले से ही तैयार हो चुका है। प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में वह सबसे पंसदीदा सुपरस्टार हैं। लेकिन जैरिको ने भी कभी अपने करियर में रोमन को नहीं हराया है।

रेंस और जैरिको ने लाइव सिंगल्स एक्शन में केवल तीन बार मैच में एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ा है जो सब 2016 में हुए और उस साल WWE लाइव इवेंट्स में इनका सामना हुआ लेकिन हर बार रेंस जीते। अब जैरिको AEW के साथ मिल गए हैं तो अब इन दोनों के बीच सिंगल्स मैच देख पाना नामुमकिन हैं।

#2 जॉन सीना

लिस्ट में अगले सुपरस्टार जॉन सीना हैं। सीना ने WWE में लगभग हर मैच जीता है। सीना ने WWE में अपने हर दुश्मन को हराया है लेकिन सिंगल्स मैच में रोमन को हरा नहीं सके। वह उसे अब WWE में अपने से भी बेहतर रेसलर मानते हैं। रेंस और सीना ने 3 बार एक-दूसरे के साथ मुकाबला किया है, जिनमें से एक नो मर्सी मुकाबला था जो 2017 में हुआ था। मैच बहुत अच्छा गया था दोनो सुपरस्टार्स ने मैच को जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। रेंस ने सीना के द्वारा दी गयी दो बार एए के बाद भी पिन से किक आउट कर दिया। अंत में रेंस ने 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने जॉन सीना को स्पीयर की मदद से हरा दिया।

#1 मार्क हेनरी

सूची में सबसे लास्ट नाम मार्क हेनरी का है। 2013 के दिसंबर में रोमन रेंस पहली बार मार्क हेनरी के सामने थे।मार्क हेनरी इतने अनुभवी होने के बावजूद भी रोमन से हार गए।

2014 में रोमन रेंस और मार्क हेनरी के बीच कई मुकाबले हुए और हर मैच में रेंस जीत रहे थे। उनकी इसी सफलता के कारणों से WWE उन पर विश्वास करती है।