8 WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के दौरान अपना ब्रांड बदल सकते हैं
11 और 14 अक्टूबर को हमें डब्लू डब्लू ई (WWE) का अलग ड्राफ्ट देखने को मिलेगा। इसके बाद रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, बैकी लिंच और कोफी किंग्सटन जैसे बड़े सुपरस्टार्स दोनों शो पर नजर नहीं आएंगे। हमें यहां से कंपनी का नया दौर शुरू होते हुए दिखाई देगा।
WWE का रॉ ब्रांड USA नेटवर्क पर प्रसारित होगा वहीं स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर अपनी नई शुरुआत करेगा। कई सारे सुपरस्टार्स अपना ब्रांड बदलकर दूसरे शो पर कदम रख सकते हैं। इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए हम बात करने वाले हैं 8 सुपरस्टार्स के बारे में जो दूसरे ब्रांड में जा सकते हैं।
#8 कार्मेला- रॉ
कार्मेला की वर्तमान स्टोरीलाइन को देखकर लगता है कि वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाली है। इसके बावजूद भी उन्हें रॉ में ड्राफ्ट करना चाहिए। दरअसल 2016 के ड्राफ्ट के बाद से ही वह स्मैकडाउन का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर की हार होनी चाहिए
सुपरस्टार शेक-अप के दौरान नेओमी और नटालिया ने भी रॉ में कदम रखा था। कार्मेला को हर फैन रॉ में देखना जरूर पसंद करेगा। इससे उन्हें फ्रेश प्रतिद्वंदी मिलेंगे जिससे उसकी फ़्यूड रोचक बन जाएगी।
#7 बॉबी लैश्ले- स्मैकडाउन
बॉबी लैश्ले ने रेसलमेनिया 34 के बाद कंपनी में जबरदस्त वापसी की थी। इसके बाद से ही वह रॉ का प्रमुख हिस्सा रहे हैं। उन्होंने वापसी के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती लेकिन वह फैंस को अपने साथ लाने में असफल रहे।
लैश्ले फिलहाल चोटिल है और अक्टूबर के महीने में वापसी कर सकते हैं। अगर WWE ड्राफ्ट के दौरान उन्हें रॉ से स्मैकडाउन में भेजता है तो फैंस को यह निर्णय काफी ज्यादा पसंद आएगा। यह उनके लिए नई शुरुआत होगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं