एक प्रोफेशनल रेसलर का सपना होता है कि वह WWE जैसी बड़ी रेसलिंग कंपनी का हिस्सा बने। एक बार WWE में शामिल होने के रेसलर का पहला लक्ष्य खुद की जगह बनाना और फिर कंपनी में लंबे समय तक बने रहना होता है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी जगह कंपनी में शायद कोई नहीं ले सकता हैWWE में ऐसे कई रेसलर हुए हैं जिन्होंने कंपनी में कई साल बिताए हैं और इस दौरान उन्होंने अपना काफी नाम कमाया। कुछ सुपरस्टार्स ने तो उम्र की गिनती को पीछे छोड़ते हुए 50 साल की उम्र में भी रेसलिंग की।WWE हो या फिर कोई अन्य स्पोर्ट्स सभी में खिलाड़ियों को एक न एक दिन रिटायरमेंट लेना पड़ता है। अक्सर हम देखते हैं कि एक खिलाड़ी का रिटायरमेंट काफी यादगार बनाया जाता है क्योंकि उन्होंने अपना पूरा जीवन इस खेल को दिया।WWE में भी काम कर रहे सुपरस्टार्स को भी उनके रिटायरमेंट पर शानदार विदाई दी जाती है। सुपरस्टार्स की ये विदाई एक आखिरी धमाकेदार मुकाबले से होती है। हालांकि कई बार चोट के चलते सुपरस्टार्स बिना मैच लड़े ही रिटायर हो जाते हैं।इसके अलावा कई बार ऐसा होता है जब सुपरस्टार्स अपने रिटायरमेंट मैच से खुश नहीं होते हैं। इस ऑर्टिकल में हम उन 5 WWE लेजेंड्स के बारे में बात करेंगे जो अपने रिटायरमेंट मैच से खुश नहीं थे।5. WWE लेजेंड ब्रेट हार्ट View this post on Instagram Throwback to how the decade started for me. 😎 Thank you to all my fans around the world for your continued love and support throughout the years. Have a happy and safe 2020 everyone! A post shared by Bret (@brethitmanhart) on Dec 30, 2019 at 5:33pm PSTब्रेट हार्ट की गिनती WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार के रूप में होती है लेकिन उनका करियर इतनी जल्दी खत्म हो जाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था। "हिटमैन" ने साल 1999 में WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी।ये भी पढ़ें: WWE SummerSlam 2020- शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी19 दिसंबर 1999 को गोल्डबर्ग बनाम हार्ट के बीच मुकाबला हुआ जिसमें गोल्डबर्ग ने हार्ट के गले पर छड़ी से हमला किया जिसके कारण हार्ट को गंभीर चोट लगी। इस चोट के चलते साल 2000 में उन्हें रेसलिंग को अलविदा कहना पड़ा। रिटायरमेंट लेते समय हार्ट केवल 42 वर्ष के थे। हार्ट ने इस चोट के लिए गोल्डबर्ग को जिम्मेदार माना और उन्हें अनप्रोफेशनल रेसलर तक कह डाला। View this post on Instagram What a journey! @wtfgfx A post shared by Bret (@brethitmanhart) on May 8, 2020 at 8:27pm PDT