साल 2018 कुछ ही हफ्तों में खत्म हो जाएगा। इस साल WWE के अंदर हमें काफी सारी चीज़ें देखने को मिली। उनमें से कुछ अच्छी थी जबकि कुछ काफी बेकार।
ये साल रोंडा राउजी, बैकी लिंच, डेनियल ब्रायन और सैथ रॉलिंस के लिए काफी अच्छा रहा है।
इस साल हमें कई शानदार पीपीवी भी देखने को मिले। इसके अलावा इस साल पहला विमेंस रॉयल रम्बल और पहला विमेंस पीपीवी भी दिखा। कुछ चीज़ें काफी अजीब भी थी जिन्होंने फैंस को गुस्सा दिलाया।
इस साल काफी सारे नए चैंपियंस भी दिखे और उनमें से कुछ ने तो पहली बार चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
आईये जानें ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जिन्होंने इस साल अपनी पहली चैंपियनशिप जीती थी।
#5 सेड्रिक एलेक्जेंडर
जब इस साल एंजो अमोरे को कंपनी से निकाला गया था तब WWE का क्रूजरवेट डिविज़न खतरे में पड़ गया था। हालांकि अब ये शो पहले से काफी अच्छा बन चुका है। इस शो के अंदर काफी बड़े बदलाव भी देखने को मिले।
अब फैंस को इस शो के अंदर काफी शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस साल हमें इस शो की अंदर नया जनरल मैनेजर भी देखने को मिला था। इसके अलावा इस साल हमें नया क्रूजरवेट चैंपियन भी दिखा।
रैसलमेनिया 35 में हमें क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। ये मैच एलेक्जेंडर और मुस्तफा अली के बीच था।
यह मैच काफी अच्छा था और खुद जॉन सीना ने इस मैच की तारीफ़ की। इस शो के अंदर एलेक्जेंडर ने अली को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था।
ये इनके करियर के लिए काफी अच्छा था। WWE के अंदर ये इनकी पहली चैंपियनशिप है। कई रैसलर्स के खिलाफ इन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है लेकिन सुपर शो-डाउन में वह अपनी चैंपियनशिप को बडी मर्फी के खिलाफ हार गए थे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों को पढ़ें