#) एरिक रोवन के खिलाफ मुकाबले में कोफी किंग्सटन की आंखों में आंसू थे
कोफी किंग्सटन ने The New Day’s Feel The Power पॉडकास्ट में इस बात का खुलासा किया कि स्मैकडाउन में एरिक रोवन के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। कोफी किंगस्टन 19 मार्च 2019 को गौंटलेट मैच में शामिल हुए थे।
इस मैच में कोफी को 6 सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबला करना था जिसमें शेमस, सिजेरो, रोवन, समोआ जो, रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन शामिल थे। मैच के दौरान रोवन ने स्टील चेयर से कोफी पर वार किया जिससे कोफी को काफी दर्द और वह रो पड़े।