5 रेसलर्स जो WCW में फ्लॉप रहे लेकिन WWE में आने के बाद सबसे बड़े सुपरस्टार बने

Ankit
WWE
WWE

WWE दिग्गज ट्रिपल एच

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

WWE में आने से पहले ट्रिपल एक साल कॉन्ट्रैक्ट WCW के साथ साइन कर चुके थे। WCW में टैरा रिजिंग के नाम से उन्होंने काम लेकिन वहां उन्हें पहचान नहीं मिली। WCW में ट्रिपल एच ने टैग टीम में काम किया और जब उन्होंने सिंगल्स में पुश मांगा तब कंपनी ने मना कर दिया जिसके बाद उन्होंने WCW छोड़ी। WWE में शामिल होने के बाद उन्होंने अपना नाम ट्रिपल एच रखा। WWE में उन्होंने DX बनाई जिसमें शॉन माइकल्स थे, इसके अलावा उन्होंने कई चैंपियनशिप को अपने नाम किया। अभी ट्रिपल एच WWE के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हैं और स्टैफनी मैकमैहन के पति।

WWE के सबसे बड़े स्टार स्टीव ऑस्टिन

स्टीव ऑस्टिन
स्टीव ऑस्टिन

ये बात सच है कि WWE जब डूबने वाली थी तब स्टीव ऑस्टिन ने अपने किरदार से कंपनी को बचाया था। WWE में ऑस्टिन ने विंस मैकमैहन के साथ कहानी में हिस्सा लिया और फैंस को मजबूर किया कि वो WWE को देखें। हालांकि ऑस्टिन WWE से पहले WCW में चार साल काम कर चुके थे।

साल 1995 में एरिक बिशफ ने स्टीव ऑस्टिन को ये बोल के बाहर किया कि वो एक बड़े सुपरस्टार नहीं बन सकते हैं। इतना ही नहीं WCW में हल्क होगन ने भी एक बार ऑस्टिन के साथ लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद WWE ने ऑस्टिन को साइन किया और उसके बाद जो उन्होंने काम किया उसका गवाह पूरा रेसलिंग वर्ल्ड है।

Quick Links