#2.बतिस्ता
आपको बता दें, बतिस्ता प्रो रेसलिंग में आने से पहले एक बॉडीबिल्डर थे। जब उन्होंने WCW के जरिए प्रो रेसलिंग में अपना करियर बनाना चाहा तो WCW ने उन्हें यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि वह कभी भी प्रो रेसलिंग में सफल नहीं हो पाएंगे। इसके बाद साल 2000 में उन्हें WWE द्वारा साइन कर लिया गया और उन्होंने साल 2002 में टेलीवीज़न पर अपना डेब्यू किया। देखा जाए तो WCW द्वारा कही गई बातें गलत साबित हुई और बतिस्ता प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।
#1.द अंडरटेकर
द अंडरटेकर को WCW में सफलता हाथ नहीं लगी थी और जब वह कंपनी छोड़ रहे थे तो एक अधिकारी ने उनसे कहा था कि कोई भी उन्हें रेसलिंग करते हुए देखना पसंद नहीं करेगा। WCW छोड़ने के बाद फिनोम WWE में आ गए और सर्वाइवर सीरीज 1990 में उन्होंने द अंडरटेकर के रूप में डेब्यू किया था। उस अधिकारी की कही बातें गलत साबित हुई और द अंडरटेकर पिछले 30 सालों से फैंस का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं।