शादी और प्रो रेसलिंग का कोई मेल नहीं है, खासकर, WWE में शादियों के दौरान अकसर ड्रामा देखने को मिलता है। आपको बता दें, हाल ही में, AEW के किप सेबियन और पेनलोप फोर्ड AEW Beach ब्रेक पर शादी के बंधन में बंधे हैं। हालांकि, प्रो रेसलिंग इतिहास में बिना किसी शोर-शराबे के किसी शादी का होना लगभग नामुमकिन है लेकिन रैंडी सैवेज और मिस एलिजाबेथ की शादी इसका अपवाद है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनकी अब वापसी करा देनी चाहिएआपको बता दें, WWE इतिहास में जितनी भी शादियां हुई थी उनके दौरान काफी हंगामा हुआ था और उनमें से कुछ शादी हो भी नहीं पाई थी। हालांकि, WWE शादियों के ड्रामा इसलिए कराती है क्योंकि फैंस को ये चीजें देखने में मजा आता है। इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास में हुई 5 सबसे यादगार शादियों का जिक्र करने वाले हैं जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैं।5- स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच (WWE Raw 2002)21 years ago today, Triple H married a passed out Stephanie McMahon at a drive-thru wedding service in Las Vegas 💍 @TripleH @StephMcMahon pic.twitter.com/Eabsq1HgmF— 90s WWE (@90sWWE) November 29, 2020ट्रिपल एच ने खतरनाक इंजरी से उबरते हुए जनवरी 2002 में एक बेबीफेस के रूप में वापसी की थी। उस वक्त स्टैफनी मैकमैहन ने अपनी शादी बचाने के लिए ट्रिपल एच के सामने प्रेग्नेंट होने का नाटक किया था। WrestleMania के बिल्ड अप के दौरान जब ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन की शादी होनी थी तो लिंडा मैकमैहन ने ट्रिपल एच को बुलाकर बड़ा खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया था।ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों रोमन रेंस को WWE Elimination Chamber मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना चाहिए The Authority 🔥🔥🔥#StephaineMcMahon #TripleH #WWERaw #Raw #RawTonight #RawCL #WWENXT #WWE #WWETitle #WWEThunderDome #WWETLC #WWEMainEvent #WWEChampion #WWE2K20 pic.twitter.com/7e4uiIw5J8— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) December 29, 2020लिंडा ने खुलासा करते हुए कहा था कि डॉक्टर को नकली रिपोर्ट बनाने के लिए पैसे दिए गए थे और स्टैफनी की प्रेग्नेंसी झूठी थी। इस खुलासे के बाद ट्रिपल एच काफी गुस्सा हो गए थे और उन्होंने वेडिंग सेरेमनी के दौरान ही स्टैफनी मैकमैहन को पेडिग्री दे दिया था। इसके बाद ट्रिपल एच ने उसी हालत में स्टैफनी मैकमैहन के साथ शादी की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।