रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और अब WWE की निगाहें अपने अगले पीपीवी Elimination Chamber (एलिमिनेशन चैंबर) पर है़। अब जबकि, रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत हो चुकी है, कंपनी के नजरिए से यह काफी महत्वपूर्ण पीपीवी है और WWE इस पीपीवी को जरूर धमाकेदार बनाना चाहेगी। यही कारण है कि इस Elimination Chamber पीपीवी में कुछ ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 पूर्व सुपरस्टार्स जो अभी भी WWE में वापसी करने को तैयार हैं
रोमन रेंस जिन्होंने Royal Rumble पीपीवी में केविन ओवेंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था, उन्हें अब एक नए प्रतिदंद्वी की जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि ट्राइबल चीफ Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं और इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों उन्हें इस Elimination Chamber मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना चाहिए।
4- WWE Elimination Chamber पीपीवी के लिए शानदार मेन इवेंट मैच होगा
जैसा कि हमने आपको बताया कि रोड टू WrestleMania की शुरुआत हो जाने की वजह से WWE Elimination Chamber पीपीवी को धमाकेदार बनाना चाहेगी और ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी में कंपनी कई बेहतरीन मैच बुक कर सकती है। हालांकि, किसी भी पीपीवी की सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है तो उस पीपीवी का मेन इवेंट मैच कितना शानदार है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों द फीन्ड की अभी तक WWE में वापसी नहीं हो पाई है
अब जबकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस वक्त कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं इसलिए WWE Elimination Chamber पीपीवी के मेन इवेंट में Elimination Chamber मैच में ट्राइबल चीफ को यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक कर सकती है। यह काफी शानदार मेन इवेंट मैच होगा और फैंस भी यह मैच देखना पसंद करेंगे। यह देखना रोचक होगा कि अगर यह मैच होता है तो रोमन इस मैच में अपना टाइटल किस प्रकार डिफेंड करने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।