WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी में कई वापसी देखने को मिली थी और इनमें से सबसे बड़ी वापसी सैथ राॅलिंस (Seth Rollins) की हुई थी जो कि Survivor Series 2020 पीपीवी के बाद से ही ब्रेक पर थे। आपको बता दें, रॉलिंस ने इस मैच में 29वें नंबर पर एंट्री की थी और मैच में एंट्री करने के तुरंत बाद ही उन्होंने इस मैच में दबदबा बना लिया था, हालांकि, वह यह मैच जीतने में नाकाम रहे थे।
ये भी पढ़े: 4 WWE फ्यूड्स जिनकी शुरूआत Royal Rumble पीपीवी में देखने को मिली
अब जबकि, रॉलिंस की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड में उनका अगला कदम क्या होने वाला है। रॉलिंस ब्लू ब्रांड में एक बार फिर अपना दबदबा बनाने के लिए तैयार हैं और इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि सैथ रॉलिंस आने वाले समय में WWE में करते हुए नजर आ सकते हैं।
5- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस फेस टर्न लेकर मिस्टीरियो फैमिली से माफी मांग सकते हैं
WWE से ब्रेक लेने से पहले सैथ रॉलिंंस, मिस्टीरियो फैमिली के साथ फ्यूड में थे और इस दौरान उन्होंने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो की काफी बुरी तरह पिटाई की थी और यही नहीं, उन्होंने मर्फी के जरिए मिस्टीरियो परिवार में फूट डालने की भी कोशिश की थी, हालांकि, उनका यह प्लान फेल हो गया था। अब जबकि, रॉलिंस असल जिंदगी में पिता बन चुके हैं, WWE इसका इस्तेमाल करते हुए उनका बेबीफेस टर्न करा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीत चुके हैं
संभव है कि रॉलिंस SmackDown में आकर प्रोमो देते हुए कह सकते हैं कि वह पिता बनने के बाद बदल चुके हैं और इसके बाद मिस्टीरियो फैमिली से माफी मांग सकते हैं। हालांकि, रॉलिंंस को मिस्टीरियो फैमिली के साथ टीम बनाने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर वह मिस्टीरियो फैमिली से माफी मांगते हैं तो उन्हें ब्लू ब्रांड में खुद को बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।