WWE का साल 2021 का पहला पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) अब समाप्त हो चुका है और इस पीपीवी में ऐज (Edge) मेंस Royal Rumble विजेता जबकि बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) विमेंस Royal Rumble विजेता बनी। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) एक बार फिर केविन ओवेंस (Kevin Owens) के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड अब समाप्त हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 5 बूढ़े WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble मैच जीत चुके हैं
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने भी इस पीपीवी में गोल्डबर्ग को हराकर उनके साथ फ्यूड खत्म कर लिया है। हालांकि, इस पीपीवी में कुछ फ्यूड समाप्त हुए लेकिन कुछ फ्यूड जारी भी रहे। इसके इस पीपीवी में कुछ नए फ्यूड की भी शुरुआत देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं जिसकी शुरुआत Royal Rumble 2021 पीपीवी में हुई।
4- WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन vs एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स के बॉडीगार्ड ओमोस मेंस Royal Rumble मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद थे और मैच का हिस्सा न होने के बावजूद भी उन्होंने दो सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था। यही नहीं, उन्होंने कई बार फिनोमेनल वन को भी एलिमिनेट होने से बचाया था। इस दौरान स्ट्रोमैन ने भी कई मौकों पर एजे को टॉप रोप से फेंकने की कोशिश की थी लेकिन हर बार ओमोस ने उन्हें कैच करते हुए एलिमिनेट होने से बचा दिया था।
इसके बाद स्ट्रोमन ने चतुराई दिखाते हुए स्टाइल्स को उस तरफ से टॉप रोप से फेंकते हुए एलिमिनेट किया, जिस तरफ ओमोस मौजूद नहीं थे। स्ट्रोमैन और ओमोस WWE के दो सबसे बड़े मॉन्स्टर हैं और अगर स्ट्रोमैन, एजे के साथ फ्यूड में आते हैं तो इस फ्यूड के दौरान इन दोनों मॉन्स्टर की भी टक्कर देखने को मिल सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।