एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) विमेंस Royal Rumble मैच जीतने की सबसे बड़े दावेदारों में से एक थी और कई फैंस का मानना था कि ब्लिस यह मैच जीतकर रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) में Raw विमेंस चैंपियन असुका को चैलेंज करेंगी। हालांकि, फैंस के उम्मीद के ठीक विपरीत ब्लिस इस मैच में एंट्री करने के थोड़े ही देर बाद रिया रिप्ली (Rhea Ripley) द्वारा एलिमिनेट कर दी गई और उनके एलिमिनेशन से सभी हैरान रह गए थे।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2021 पीपीवी में फ्लॉप रहे और 4 जिन्होंने प्रभावित किया
आपको बता दें, एलेक्सा ब्लिस ने विमेंस Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री की थी लेकिन इस पूरे ही मैच के दौरान उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं किया गया। हालांकि, ब्लिस ने इस मैच के दौरान खुद को डरावने रूप में ढालने की कोशिश की थी लेकिन उनके पूरी तरह डरावने रूप में आने से पहले रिप्ली द्वारा एलिमिनेट कर दिया गया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं कि क्यों एलेक्सा ब्लिस विमेंस Royal Rumble मैच से काफी जल्दी एलिमिनेट हो गई।
5- विमेंस Royal Rumble में बाकी सुपरस्टार्स को खतरे का अंदाजा था
द फीन्ड के साथ आने के बाद से ही एलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर में काफी बदलाव आ चुका है और कुछ ही समय पहले उन्होंने दुनिया को अपने खतरनाक रूप से अवगत कराया था। विमेंस Royal Rumble मैच में शामिल सुपरस्टार्स को आने वाले खतरे का आभास था। यही कारण है कि ब्लिस के रिंग में आने के तुरंत बाद सभी सुपरस्टार्स ने उनपर हमला कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2021: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग को हराकर WWE चैंपियनशिप डिफेंड की
इसके बाद जब ब्लिस ने मैच में बढ़त बनाने के लिए अपने डरावने रूप में बदलने लगी तो रिया रिप्ली ने बिना समय बर्बाद किये उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इसके विपरीत अगर ब्लिस अपने डरावने रूप में आ जाती है तो रिंग में मौजूद बाकी सुपरस्टार्स के लिए वह बड़ा खतरा साबित हो सकती थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।