5 कारण क्यों द फीन्ड की अभी तक WWE में वापसी नहीं हो पाई है 

द फीन्ड TLC 2020 के बाद से ही WWE में नही दिखाई दिए हैं
द फीन्ड TLC 2020 के बाद से ही WWE में नही दिखाई दिए हैं

TLC 2020 के बाद से ही WWE में दिखाई न देने वाले द फीन्ड (The Fiend) के रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी में वापसी की अफवाह थी, हालांकि, अभी तक द फीन्ड की वापसी देखने को नहीं मिल पाई है। यही कारण है कि फैंस के मन में इस चीज को लेकर सवाल खड़े हो गए कि क्यों द फीन्ड की WWE टेलीविजन पर वापसी नहीं हो पाई है और वे आए दिन सोशल मीडिया पर इस चीज की चर्चा करने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE में हर्ट बिजनेस के लिए 5 जबरदस्त फ्यूड्स जो देखने को मिल सकते हैं

द फीन्ड को लेकर WWE के प्लान केे बारे में अंदाजा लगा पाना मुश्किल है और इसके साथ ही, WrestleMania 37 में द फीन्ड के हाई-प्रोफाइल मैच होने पर सवाल उठने लगे हैं। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द फीन्ड की अभी तक WWE टेलीविजन पर वापसी नहीं हो पाई है।

5- WWE द फीन्ड से ज्यादा स्टोरीलाइंस पर फोकस करना चाहती है

ऐज
ऐज

रोड टू WrestleMania 37 की शुरुआत हो चुकी है और WWE को Wrestlemania 37 को सही तरह बिल्ड करने के लिए काफी काफी काम करना बाकी है। आपको बता दें, इस साल शोज ऑफ शोज में होने जा रहे कुछ बड़े मैचों की अभी तक नींव भी नहीं बोई गई है, इसलिए WWE को दूसरे स्टोरीलाइंस पर फोकस करने के लिए फीन्ड को टेलीविजन से दूर रखना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस रोड टू WrestleMania 37 के दौरान कर सकते हैं

उदाहरण के लिए, ऐज ने अभी तक अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी का खुलासा नहीं किया है और साथ ही, ड्रू मैकइंटायर भले ही शेमस के साथ फ्यूड में आ चुके हैं लेकिन कंपनी का मैकइंटायर के लिए कुछ और ही WrestleMania प्लान है। वहीं, द फीन्ड आसानी से ही Fastlane पीपीवी में मैच जीतकर अपना WrestleMania का टिकट कटा सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE द फीन्ड की वापसी न कराकर फैंस की परीक्षा ले रही है

WWE
WWE

फैंस बेसब्री से द फीन्ड की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि, WWE द फीन्ड की वापसी न कराकर फैंस की परीक्षा लेने में लगी हैं। इसके साथ ही, WWE एलेक्सा ब्लिस के जरिए कई बार द फीन्ड के वापसी के संकेत दे चुकी हैं।

हालांकि, इस दौरान हुई एलेक्सा ब्लिस की बुकिंग काफी अजीब रही है और आपको बता दें, ब्लिस के विमेंस Royal Rumble मैच जीतने की अफवाह थी लेकिन इस मैच में वह आसानी से एलिमिनेट हो गई थी। यह देखना रोचक होगा कि WWE कब द फीन्ड की वापसी कराने का फैसला करती है।

3- WWE के पास द फीन्ड के लिए कोई प्लान नहीं है

द फीन्ड
द फीन्ड

कई फैंस द फीन्ड को WrestleMania 37 में टाइटल पिक्चर में देखना चाहते हैं, हालांकि, फीन्ड को टाइटल पिक्चर का हिस्सा बनाना WWE के लिए काफी मुश्किल फैसला होगा। ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE के पास द फीन्ड के लिए कोई प्लान मौजूद नहीं है और शायद यही कारण है कि फीन्ड लंबे समय से टेलीविजन पर नहीं दिखाई दिए हैं।

अब जबकि, रैंडी ऑर्टन Raw में ऐज से हारकर टाइटल पिक्चर से बाहर हो चुके हैं, ऐसा लग रहा है कि द फीन्ड वापसी के बाद ऑर्टन के साथ अपना फ्यूड जारी रखने वाले हैं।

2- WWE द फीन्ड की वापसी Fastlane पीपीवी के लिए बचाकर रखना चाहती है

फास्टलेन पीपीवी
फास्टलेन पीपीवी

Fastlane पीपीवी WWE का ऐसा पहला पीपीवी होगा जो कि Peacock Streaming Service का हिस्सा होगा और यही कारण है कि कंपनी इस पीपीवी को धमाकेदार बनाना चाहेगी। शायद यही वजह है कि WWE ने अभी तक फीन्ड को वापसी करने से रोक रखा है।

द फीन्ड वर्तमान समय में WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं और Fastlane पीपीवी में उनकी वापसी कराकर कंपनी नए स्ट्रीमिंग नेटवर्क पर सही शुरूआत करना चाहेगी।

1- WWE द फीन्ड को टाइटल पिक्चर मे नहीं देखना चाहती है

द फीन्ड
द फीन्ड

अगर द फीन्ड के WWE में चैंपियन के तौर पर पिछले रन पर गौर किया जाए तो ऐसा लग रहा है कि WWE द फीन्ड को टाइटल पिक्चर मे नहीं देखना चाहते हैं। शायद यही कारण है कि WWE द फीन्ड की वापसी कराने से बच रही है।

हालांकि, द फीन्ड को टाइटल पिक्चर का हिस्सा न बनाने की वजह से फैंस नाराज हो सकते हैं और WWE इस चीज की भरपाई करने के लिए WrestleMania 37 में द फीन्ड को हाई-प्रोफाइल मैच का हिस्सा बनाने का फैसला कर सकती है।