पिछले कुछ महीनों में हर्ट बिजनेस WWE रॉ(Raw) का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि, शो की शुरुआत और समाप्ति बड़े सुपरस्टार्स के सैगमेंट्स या मैचों के जरिए होती थी लेकिन शो के बीच अकसर स्टार पॉवर की कमी खलती थी। हालांकि, हर्ट बिजनेस के बनने के बाद से ही यह समस्या काफी हद तक खत्म हो चुकी है। देखा जाए तो Raw में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बाद यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को सबसे बेहतरीन बुकिंग मिल रही है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस रोड टू WrestleMania 37 के दौरान कर सकते हैं
बॉबी लैश्ले यूएस चैंपियन बनने के बाद से ही डोमिनेंट सुपरस्टार बनकर उभरे हैं और अब रेड ब्रांड में उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो गया है। वहीं, हर्ट बिजनेस के सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन ने Raw टैग टीम चैपियंस के रूप में काफी प्रभावित किया है और MVP भी माइक के ऊपर काफी शानदार रहे हैं। अब जबकि, रोड टू WrestleMania 37 की शुरुआत हो चुकी है, इस स्टेबल को नए फ्यूड्स की जरूरत है और इस आर्टिकल में 5 ऐसे ही फ्यूड्स का जिक्र करने वाले हैं।
5- क्रिश्चियन WWE Raw में बॉबी लैश्ले को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे?
क्रिश्चियन ने 2021 मेंस Royal Rumble मैच में 24वें नंबर पर एंट्री करते हुए लंबे समय बाद WWE रिंग में वापसी की थी। आपको बता दें, क्रिश्चियन इस मैच में बॉबी लैश्ले को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार्स में शामिल थे और क्रिश्चियन इस मैच में आखिरी बचे चार सुपरस्टार्स का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE में ऐज द्वारा रोमन रेंस को चैलेंज करने के बाद देखने को मिल सकती है
यही वजह है कि क्रिश्चियन Raw में आकर यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले को चैलेंज कर सकते हैं और संभावना यह भी है कि खुद लैश्ले अपने एलिमिनेट होने का बदला लेने के लिए क्रिश्चियन के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होता है तो फैंस को यह मुकाबला देखने में काफी मजा आने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।