WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 मैच में शानदार परफॉर्मेंस के बाद ऐज (Edge) यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे और वह यह मैच जीतने की वजह से रेसलमेनिया (WrestleMania) में जगह बना चुके हैं। ऐज इस पीपीवी में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का सामना कर सकते हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो शोज ऑफ शोज में ऐज, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस मैच को संभव बनाने के लिए ऐज को SmackDown का हिस्सा बनना होगा।
ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिली
अगर ऐज, रोमन रेंस को चैलेंज करने के लिए ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनते हैं तो काफी सारी चीजें होने की संभावना है। यह कहना गलत नहीं होगा कि आर रेटेड सुपरस्टार ऐज vs ट्राइबल चीफ रोमन रेंस का मैच इस साल WrestleMania का सबसे बड़ा मैच साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ऐज द्वारा रोमन रेंस को चैलेंज करने के बाद देखने को मिल सकती है।
5- रोड टू WrestleMania के दौरान WWE में रोमन रेंस और ऐज के बीच शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी
ऐज के SmackDown का हिस्सा बनने के साथ ही इस शो का स्तर पहले से बढ़ जाएगा। आपको बता दें, SmackDown पहले से ही शानदार शो दे रहा है लेकिन ऐज की वापसी से फैंस के लिए इस शो को नजरअंदाज करना मुश्किल हो जाएगा। ऐज ने वापसी के बाद से ही अपने प्रोमोज के जरिए फैंस को काफी प्रभावित किया है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो सैथ राॅलिंस WWE में आने वाले समय में कर सकते हैं
वहीं, ट्राइबल चीफ रोमन रेंस भी हील टर्न लेने के बाद अपने प्रोमो में सुधार लाया है और ऐज ब्लू ब्रांड में वापसी करके रोमन रेंस को चैलेंज करते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। यह बात तो पक्की है कि ऐज इस फ्यूड के जरिए WWE में वर्ल्ड टाइटल हासिल करना चाहेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।