5 शानदार चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिली

ड्रू मैकइंटायर & शेमस और एलेक्सा ब्लिस & रैंडी ऑर्टन
ड्रू मैकइंटायर & शेमस और एलेक्सा ब्लिस & रैंडी ऑर्टन

रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी के बाद WWE रॉ (Raw) का पहला एपिसोड देखने को मिला और फैंस को उम्मीद थी कि रेड ब्रांड का यह एपिसोड काफी धमाकेदार हो सकता है। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने रिडल के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया और इस मैच के दौरान लैश्ले के गुस्से का खामियाजा रिडल (Riddle) को उठाना पड़ा। इसके अलावा एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) इस हफ्ते अपने पूर्व दोस्त निकी क्रॉस (Nikki Cross) के खिलाफ मैच लड़ती हुई नजर आई।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो सैथ राॅलिंस WWE में आने वाले समय में कर सकते हैं

साथ ही, इस शो के मेन इवेंट में ऐज vs रैंडी ऑर्टन का मुकाबला देखने को मिला था और इस मैच के दौरान एलेक्सा ब्लिस का दखल देखने को मिला था। इन सब चीजों के अलावा भी इस शो के दौरान काफी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे शानदार चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिली।

5- शेमस WWE Raw में आखिरकार ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुए

Royal Rumble 2021 पीपीवी में गोल्डबर्ग को हराकर अपना WWE टाइटल डिफेंड करने वाले ड्रू मैकइंटायर ने इस जीत का जश्न मनाने के लिए इस हफ्ते Raw की शुरुआत की। इस सैगमेंट के दौरान Royal Rumble विजेता ऐज का भी दखल देखने को मिला और जल्द ही, शेमस भी इस सैगमेंट में शामिल हो गए।

ये भी पढ़े: 4 WWE फ्यूड्स जिनकी शुरूआत Royal Rumble पीपीवी में देखने को मिली

आपको बता दें, जैसे ही ऐज रिंग छोड़कर गए तो शेमस ने सबको हैरान करते हुए मैकइंटायर को ब्रॉग किक दे दिया था। यह बात सभी को पता थी कि शेमस किसी दिन जरूर मैकइंटायर को धोखा देने वाले हैं और इस हफ्ते रेड ब्रांड में आखिरकार यह चीज देखने को मिल गई। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में WWE इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड को किस तरह बुक करने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- Royal Rumble में वापसी करने वाले कार्लिटो Raw में नजर आए

WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी में दूसरे कई लैजेंड्स के साथ कार्लिटो की भी वापसी देखने को मिली थी। लंबे समय बाद WWE में वापसी करने वाले कार्लिटो इस हफ्ते Raw में भी नजर आए जहां वह जैफ हार्डी के साथ मिलकर टैग टीम मैच में इलायस और जैक्सन रायकर का सामना करते हुए नजर आए।

हालांकि, यह मैच ज्यादा लंबा नहीं था लेकिन इस मैच के दौरान कार्लिटो ने अपने मूव्स से काफी प्रभावित किया और आखिर में, कार्लिटो, हार्डी की जोड़ी यह मैच जीतने में कामयाब रही। उम्मीद है कि कार्लिटो को Raw में उसी तरह मौके दिए जाएंगे जिस तरह पिछले साल Royal Rumble में वापसी करने वाले MVP को मिला था।

3- बॉबी लैश्ले WWE Raw में पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में नजर आए

इस हफ्ते WWE Raw में बॉबी लैश्ले, रिडल के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आए और इस मैच के दौरान MVP भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच के दौरान लैश्ले ने रिडल पर अपना दबदबा बनाया और उन्होंने रिडल को वापसी करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। इसके बाद लैश्ले ने एप्रन पर रिडल को हार्ट लॉक में जकड़ लिया।

जब रेफरी के 5 काउंट करने के बाद भी उन्होंने रिडल को नहीं छोड़ा तो इस मैच को डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया गया। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद लैश्ले ने रिडल को एक बार फिर लॉक में जकड़ लिया। हालांकि, MVP इस चीज से बिलकुल भी खुश नहीं थे और इस चीज को लेकर लैश्ले से उनकी बहस हो गई। Raw में लैश्ले का यह खतरनाक रूप देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनके लिए बड़ा प्लान बना रखा है।

2- डैमियन प्रिस्ट ने WWE Raw में शानदार डेब्यू किया

इस हफ्ते WWE Raw में मिज टीवी सैगमेंट के दौरान डैमियन प्रिस्ट का डेब्यू देखने को मिला और आपको बता दें, मेंस Royal Rumble मैच में डैमियन प्रिस्ट ही वह सुपरस्टार थे जिन्होंने मिज और मॉरिसन को एलिमिनेट किया था। इस हफ्ते Raw में डेब्यू के बाद डैमियन को द मिज के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला।

इस मैच के दौरान डैमियन ने ज्यादा वक्त मिज पर अपना दबदबा बनाए रखा और आखिर में, वह बनी की मदद से मिज को हराने में कामयाब रहे। इस मैच के जरिए डैमियन ने काफी प्रभावित किया और यह देखना रोचक होगा कि आगे उनकी किस तरह बुकिंग होने वाली है।

1- एलेक्सा ब्लिस ने Raw में प्रभावित किया

एलेक्सा ब्लिस ने इस हफ्ते WWE Raw में निकी क्रॉस का सामना किया और इस मैच के दौरान ब्लिस ने थोड़े देर निकी के साथ माइंड गेम खेलने के बाद उन्हें हरा दिया। इसके बाद ब्लिस Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs ऐज के मैच के दौरान नजर आई और इस दौरान ब्लिस के मुंह से खून निकल रहा था।

मैच में ब्लिस के दखल की वजह से ऑर्टन का ध्यान भटका और ऐज इसका फायदा उठाकर मैच जीतने में कामयाब रहे। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लिस, द फीन्ड के अनुपस्थिति में भी काफी अच्छा काम कर रही है और इस दौरान वह रेड ब्रांड के सबले बड़े सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरी हैं।