WWE के 6 ऐसे मूव्स जिनको काफी सारे सुपरस्टार्स इस्तेमाल करते हैं

केविन ओवेंस पर रोमन रेंस का स्पीयर
केविन ओवेंस पर रोमन रेंस का स्पीयर

# चोकस्लैम

youtube-cover

चोकस्लैम का मतलब ही अपने प्रतिद्वंदी को चोक कर स्लैम लगाने से है। इसमें ताकत की ज्यादा जरूरत के कारण अंडरटेकर, केन और बिग शो जैसे लंबे और ताकतवर रेसलर इसका प्रयोग करते आए हैं।

ये इतना प्रभावशाली मूव है कि इसे WWE रेसलर्स फिनिशिंग मूव के रूप में भी प्रयोग में लेते रहे हैं। अपने WWE करियर के शुरुआती दिनों में ब्रॉन स्ट्रोमैन रिवर्स चोकस्लैम का इस्तेमाल किया करते थे जिसमें वो अपने प्रतिद्वंदी को कमर के बजाय पेट के बल मैट पर पटकते थे।

ये भी पढ़ें: फैंस के 5 सबसे चहेते सुपरस्टार्स को WWE में कौन लाया था

# समोअन ड्रॉप

youtube-cover

समोअन ड्रॉप को अनोआ'ई फैमिली के मेंबर्स लगातार अपने प्रतिद्वंदियों के खिलाफ अमल में लाते रहे हैं। द रॉक के ग्रैंड-फादर पीटर मेविया ने रिंग में पहली बार इसका प्रयोग किया था और उसके बाद रोमन रेंस के पिता सिका अनोआ'ई भी इस मूव का इस्तेमाल करते थे।

मौजूदा समय में रोमन रेंस, नाया जैक्स, जिमी और जे उसो इस मूव को अपने मैचों में नियमित रूप से प्रयोग में लाते हैं।

Quick Links