# पेडिग्री
पेडिग्री को 14 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन ट्रिपल एच के ट्रेडमार्क मूव के रूप में जाना जाता रहा है। इसी मूव के सहारे उन्होंने अंडरटेकर, बिग शो और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े इन रिंग परफ़ॉर्मर्स को हराया है।
कम ही लोग जानते हैं कि WWE ने पेडिग्री को खतरनाक मूव्स की लिस्ट में शामिल कर इस पर प्रतिबंध लगा दिया था, इसी कारण उन्हें इसमें बदलाव करना पड़ा था। कुछ साल पहले तक सैथ रॉलिंस इस मूव का प्रयोग करते थे, चोट की संभावनाएं ज्यादा होने के कारण ज्यादा सुपरस्टार्स इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें: विंस मैकमैहन के रेसलिंग करियर के 4 सबसे बड़े दुश्मन
# स्पीयर
स्पीयर को प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास के सबसे मनमोहक मूव्स में से एक कहना गलत नहीं होगा। जब भी गोल्डबर्ग, ऐज, रायनो और रोमन रेंस स्पीयर लगाते हैं शांत पड़ा क्राउड भी एक बार के लिए जाग उठता है।
अन्य सुपरस्टार्स स्पीयर लगाकर कई बड़े मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं लेकिन सबसे यादगार स्पीयर रेसलमेनिया 17 में आया था, जब ऐज ने लैडर के ऊपर से ही हवा में छलांग लगाकर जैफ हार्डी को स्पीयर लगाया था। उसे आज भी WWE के आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक माना जाता है।