WWE द्वारा गढ़ी गई 5 झूठी बातें जिन्हें फैंस आज भी सच मानते हैं

रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस
रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस

4- टेप्ड रिब्स का मतलब WWE सुपरस्टार सचमुच चोटिल होता है?

एडम कोल
एडम कोल

WWE अपने चोटिल स्टार्स को बैंडेज के साथ दिखाना पसंद करती है और सालों के दौरान सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार्स बैंडेज पहनकर रेसलिंग कर चुके हैं, हालांकि, उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं थी। WWE ऐसा इसलिए करती है तो फैंस को याद रहे कि सुपरस्टार चोटिल है और बैंडेज किया गया शरीर का हिस्सा उसकी कमजोरी है।

किसी सुपरस्टार के पसलियों को बैंडेज करने से उस सुपरस्टार को कोई फायदा नहीं होता और इसके बजाए सुपरस्टार को ज्यादा ही दर्द होगा। इसके बावजूद भी फैंस किसी सुपरस्टार को बैंडेज लगे होने की वजह से उस सुपरस्टार के चोटिल होने की बात आसानी से मान लेते हैं।

3- रेफरी केवल नियम का पालन कराते हैं?

रैंडी ऑर्टन और मार्क हेनरी
रैंडी ऑर्टन और मार्क हेनरी

रेफरी किसी भी मैच का अहम हिस्सा होते हैं और WWE बड़े मैचों के लिए स्पेशल गेस्ट रेफरी का इस्तेमाल करती है। रेफरी यह बात पक्की करते हैं कि मैच के दौरान नियमों का पालन ठीक तरह से हो, हालांकि, रिंग में उनकी जिम्मेदारी केवल नियमों का पालन करवाने की नहीं होती है।

फैंस मैच देखने में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि रेफरी मैच को सही टाइम लीमिट में खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यही नहीं, रेफरी मैच के दौरान बैकस्टेज से मिल रहे निर्देशों को सुपरस्टार्स को बताते रहते हैं।