WWE द्वारा गढ़ी गई 5 झूठी बातें जिन्हें फैंस आज भी सच मानते हैं

रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस
रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस

2- क्या सभी डिसक्वालिफिकेशन मैच अलग-अलग होते हैं?

बेली और एलेक्सा ब्लिस
बेली और एलेक्सा ब्लिस

WWE कई सालों से फैंस से सच्चाई छुपा रही है और यही वजह है कि फैंस समझते हैं कि कंपनी में अलग-अलग तरह के मैचों में अलग-अलग नियम होते हैं। हालांकि, हार्डकोर, एक्सट्रीम रूल्स, नो डिसक्वालिफिकेशन, नो होल्ड्स बार्ड मैचों के नियम एक ही तरह के होते हैं।

इन सभी मैचों में कोई रूल्स नहीं होते हैं और हथियार का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि, WWE ऐसा दर्शाती है कि इन मैचों के नियम अलग-अलग होते हैं।

1- WWE Royal Rumble विनर WrestleMania को हैडलाइन करता है

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

WWE के द्वारा कहा गया सबसे बड़ा झूठ है कि Royal Rumble विजेता को WrestleMania को हैडलाइन करने का मौका मिलता हैै क्योंकि कई सालोंं तक Royal Rumble विजेेता को WrestleMania को हैडलाइन करने का मौका नहीं मिल पाया था।

पिछले कुछ सालों में ड्रू मैकइंटायर एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania को हैडलाइन किया था। इससे पहले के कुछ Royal Rumble विजेता जैसे सैथ रॉलिंस, रैंडी ऑर्टन, असुका और शिंस्के नाकामुरा को WrestleMania को हैडलाइन करने का मौका नहीं मिला था।

Quick Links