5 मौके जब WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छे रिएक्शन दिए

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छे रिएक्शन दिए
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सबसे अच्छे रिएक्शन दिए

#2 सैथ रॉलिंस को दिया आरकेओ

Ad
youtube-cover
Ad

WrestleMania 31 में सैथ रॉलिंस के साथ रैंडी ऑर्टन का एक मैच हो रहा था और फैंस इस मैच को उत्सुकता से देख रहे थे। मैच के दौरान एक पल को ऐसा लगा जैसे सैथ इस मैच को आसानी से जीत जाएंगे। इससे पहले की ऐसा होता रैंडी ऑर्टन ने सैथ पर एक आरकेओ आउट ऑफ नोवेयर हिट कर दी।

ये रेसलिंग जगत में अबतक की सबसे यादगार आरकेओ है। इस आरकेओ का अपना एक फैन बेस है और रैंडी ऑर्टन अपने काम से इस बात को साबित करते रहते हैं कि वो एक पल में मैच का रुख बदल सकते हैं। इस आरकेओ को आप जितनी बार भी देखें उतना कम है क्योंकि ये धमाल स्तर की आरकेओ थी।

#1 खुशी में उछल गए रैंडी ऑर्टन

youtube-cover
Ad

20 मई 2011 को रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन SmackDown का हिस्सा थे जब एकदम से मार्क हेनरी ने एंट्री की। अब इन तीनों के बीच एक प्रोमो शुरू हुआ जिसके अंत में मार्क हेनरी ने रैंडी ऑर्टन को ऊपर उठा लिया और ऐसा लगा जैसे रैंडी ऑर्टन हॉल ऑफ पेन के अगले सदस्य होने वाले हैं।

इससे पहले कि ऐसा होता, रैंडी ऑर्टन ने खुद को उस स्थिति से बचा लिया और मार्क हेनरी पर एक आरकेओ हिट कर दिया। इसके बाद वो खुशी से उछल पड़े और एक ऐसा रिएक्शन दिया जो आपने शायद ही कभी देखा होगा। रैंडी ऑर्टन बेहद कूल रेसलर हैं और ये बात इस रिएक्शन से सच साबित होती है।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications