महत्वपूर्ण टाइटल चेंज से लेकर बड़े WWE सुपरस्टार की वापसी तक इस हफ्ते रॉ (Raw) में कुछ रोचक पल देखने को मिले। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के दौरान रोड टू WrestleMania 37 के लिए महत्वपूर्ण बिल्ड-अप देखने को मिला। यही नहीं, WWE के अगले पीपीवी Fastlane 2021 के लिए 3 बड़े मैचों की घोषणा की गई और इसके अलावा WrestleMania 37 के लिए दो मैचों की घोषणा हुई।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में होने जा रहे 3 मैच जिन्हें कराने का कोई मतलब नहीं बनता हैवहीं, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, शेमस के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि, लैश्ले यह मैच जीत गए लेकिन इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें क्लेमोर किक देते हुए चेतावनी जारी कर दी है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई है।5- एलेक्सा ब्लिस ने Raw में रैंडी ऑर्टन को WWE Fastlane में इंटरजेंडर मैच के लिए चैलेंज किया"@RandyOrton, if you wanted me out of your life so badly... you're gonna have to take me out of it. This Sunday at #WWEFastlane, that's your chance." - @AlexaBliss_WWE#WWERaw pic.twitter.com/18CcHTwLLh— WWE (@WWE) March 16, 2021एलेक्सा ब्लिस पिछले कुछ हफ्तों से Raw में रैंडी ऑर्टन के साथ माइंड गेम खेल रही है और ऑर्टन इन सब चीजों से तंग आ चुके हैं। आपको बता दें, WWE Fastlane 2021 के लिए रैंडी ऑर्टन vs एलेक्सा ब्लिस के मैच को आधिकारिक कर चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ समय में WWE में इंटरजेंडर मैचों का पुनरुत्थान हुआ है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान ब्लिस, ऑर्टन का सामना करने के बजाए उनके साथ माइंड गेम खेल सकती हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतइसी के साथ यह प्रश्न खड़ा हो जाता है कि द फीन्ड ब्रे वायट की WWE में कब वापसी होने वाली है और क्या Fastlane 2021 में द फीन्ड की वापसी कराने के लिए ऑर्टन vs ब्लिस के मैच को बुक किया गया है। संभव है कि इस मैच के दौरान कुछ सिनेमैटिक शॉट्स देखने को मिलने वाले हैं लेकिन इस मैच के दौरान क्या होने वाला है, यह चीज किसी को नहीं पता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।