इस हफ्ते रॉ (Raw) के जरिए WWE में थंडरडोम एरा का अंत हो गया। इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ अच्छे मैच देखने को मिले और साथ ही, कुछ नए फ्यूड्स की शुरुआत होते हुए भी देखने को मिली। इसके अलावा इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को करारी हार का सामना करना पड़ा था और इस हार के बाद लैश्ले के एटीट्यूड में बड़ा देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने खुद को बड़े मैच जीतने के लिए बुक किया थासाथ ही, यूएस चैंपियन शेमस इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान लंबे समय बाद मैच लड़ते हुए दिखाई दिए और ऐसा लग रहा है कि शेमस को नया प्रतिद्वंदी मिल चुका है। Raw टैग टीम चैंपियन ओमोस इस हफ्ते के शो के दौरान अपना सिंगल्स डेब्यू करते हुए दिखाई दिए। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते Raw से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- Raw में WWE सुपरस्टार्स एलेक्सा ब्लिस और ईवा मैरी के बीच फ्यूड की शुरूआत होते हुए देखने को मिली"@natalieevamarie, @DoudropWWE... welcome to my Playground." 👀#WWERaw @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/MkHoYMNVjl— WWE (@WWE) July 13, 2021इस हफ्ते Raw में एलेक्सा ब्लिस ने प्लेग्राउंड सैगमेंट होस्ट किया और इस सैगमेंट के दौरान डूड्रॉप & ईवा मैरी भी वहां मौजूद थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि मैरी को प्लेग्राउंड कुछ खास पसंद नहीं आया। इसके बाद जब एलेक्सा ब्लिस फेटल फोर वे मैच में निकी एश, असुका और नेओमी का सामना कर रही थी तो डूड्रॉप ने ईवा मैरी के साथ वहां आकर ब्लिस पर हमला कर दिया था।ये भी पढ़ें: 5 फीमेल WWE सुपरस्टार्स और उनके लाइफ पार्टनर्स क्या करते हैंइस हमले के जरिए एलेक्सा ब्लिस के डूड्रॉप और ईवा मैरी के साथ फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले और Money in the Bank 2021 पीपीवी के बाद यह फ्यूड गंभीर रूप ले सकता है। संभव यह भी है कि ईवा मैरी & डूड्रॉप की वजह से एलेक्सा ब्लिस को विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में हार मिल सकती है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!