इस हफ्ते हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी से पहले WWE रॉ (Raw) का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड का एपिसोड कुछ खास नहीं था लेकिन Raw के इस एपिसोड के दौरान कुछ अच्छी चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) vs शायना बैजलर (Shayna Baszler) का Hell in a Cell 2021 के लिए मैच बुक किया गया।ये भी पढ़ें: WWE में हुए 5 ड्रीम मैच जो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थेइसके अलावा इस हफ्ते Raw में एक दिग्गज सुपरस्टार ने एक मैच में अपना करियर दांव पर लगाया। वहीं, हाल ही में वापसी करने वाली निकी क्रॉस की विनिंग स्ट्रीक इस हफ्ते भी जारी रही। इसके अलावा इस हफ्ते Raw में ईवा मैरी की वापसी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- WWE Raw में ईवा मैरी की वापसी हुईApparently your winner of this match is ... @natalieevamarie?! #WWERaw pic.twitter.com/GT1QYXv4KP— WWE (@WWE) June 15, 2021इस हफ्ते Raw में ईवा मैरी की वापसी देखने को मिली और वापसी के बाद ईवा मैरी का नेओमी के खिलाफ मैच होना था। हालांकि, मैरी के साथ आई WWE यूके सुपरस्टार पाइपर निवेन, मैरी की तरफ से नेओमी का सामना करती हुई दिखाई दी। यह काफी छोटा मैच था और इस मैच के दौरान पाइपर निवेन का दबदबा देखने को मिला था।ये भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell में हुए 5 मैच जिनके बारे में फैंस शायद भूल चुके हैंवहीं, अंत में, पाइपर निवेन आसानी से नेओमी को हराने में कामयाब रही थी। गौर करने वाली बात यह है कि पाइपर द्वारा नेओमी को हराने के बाद ईवा मैरी ने खुद को विजेता घोषित किया। इसका मतलब यह हो सकता है कि पाइपर निवेन आने वाले समय में भी ईवा मैरी की तरफ से मैच लड़ती हुई दिखाई दे सकती हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!