इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। चूकिं, यह SummerSlam 2021 से पहले Raw का आखिरी एपिसोड था इसलिए रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान WWE का ज्यादा फोकस इस पीपीवी को बिल्ड करने पर था। WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते Raw के एपिसोड की शुरूआत की जबकि इस शो का अंत गोल्डबर्ग और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुआ।आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान SummerSlam 2021 के लिए दो मैचों की घोषणा हुई। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान SummerSlam में होने जा रहे एक मैच में शर्त जोड़ी गई। वहीं, इस पीपीवी में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच से पहले रिया रिप्ली, निकी A.S.H और शार्लेट फ्लेयर एक्शन में दिखाई दीं। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालने वाले हैं।5- WWE Raw में RK-Bro का रीयूनियन हुआ😲😲😲@RandyOrton@TheGiantOmos#WWERaw pic.twitter.com/k1tvdb8slG— WWE (@WWE) August 17, 2021इस हफ्ते Raw की शुरूआत करने के बाद रैंडी ऑर्टन ने साफ कर दिया था कि वह रिडल के साथ टीम का हिस्सा नहीं रहना चाहते हैं। इसके बाद रिडल, रैंडी ऑर्टन के इस सैगमेंट में नजर आए और जल्द ही Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस भी वहां आ गए। इसके बाद स्टाइल्स ने रिडल को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इस हफ्ते Raw में हुए इस मैच में स्टाइल्स, ओमोस की वजह से रिडल का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर मैच जीतने में कामयाब रहे थे।#RKBro is BACK! 😭😭😭😭@SuperKingofBros@RandyOrton#WWERaw pic.twitter.com/1PdhJGVwXu— WWE (@WWE) August 17, 2021शो में आगे चलकर रैंडी, ओमोस का सामना करते हुए नजर आए थे। इस मैच में ज्यादातर वक्त ओमोस का दबदबा रहा था, हालांकि, स्टाइल्स द्वारा रैंडी ऑर्टन पर हमला किये जाने की वजह से ओमोस को इस मैच में DQ के जरिए हार मिली थी। मैच के बाद स्टाइल्स & ओमोस ने ऑर्टन पर जबरदस्त हमला कर दिया। हालांकि, जल्द ही रिडल, ऑर्टन का साथ देने वहां पहुंच गए।इस झड़प के खत्म होने के बाद ऑर्टन, रिडल से काफी प्रभावित दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि रिडल के प्रति उनके मन में इज्जत काफी बढ़ गई है। इसके साथ ही ऑर्टन ने RK-BRO के रीयूनियन की घोषणा कर दी और ये दोनों सुपरस्टार्स SummerSlam में एजे स्टाइल्स & ओमोस के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे।