रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE अपने इस एपिसोड को जरूर ही खास बनाना चाहेगा। WWE ने रेड ब्रांड के इस एपिसोड के लिए कुछ मैचों की घोषणा कर दी हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के मैचों के लिए WWE अपने Raw के एपिसोड द्वारा अच्छी हाइप बनाना चाहेगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 2021, नाईट 1: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीWrestleMania के पहले WWE अपने Raw के एपिसोड को अच्छा बनाना चाहेगा। इसके चलते WWE को कुछ शॉक्स और सरप्राइज भी सरप्राइज जरूर ही बुक करने होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो WrestleMania से पहले Raw के एपिसोड में हो सकती हैं।5- Raw में द मिज़ और बैड बनी का मैच एक टैग टीम मुकाबले में बदल जाएं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)द मिज़ और बैड बनी के बीच WrestleMania 37 में एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। द मिज़ के पास रिंग में लड़ने का काफी ज्यादा अनुभव है जबकि बैड बनी एक रैपर है। उन्होंने कभी भी रेसलिंग मैच नहीं लड़ा है। ऐसे में शायद ये मैच WrestleMania जैसे बड़े इवेंट के लिए सही नहीं रह सकता है। ऐसे में WWE Raw के एपिसोड में मैच के अंदर बदलाव करते हुए दिखाई दे सकता है।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 2021, नाईट 2: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीद मिज़ के साथ जॉन मॉरिसन का साथ होगा। साथ ही बैड बनी के साथ डेमियन प्रीस्ट मौजूद है। ऐसे में इन दोनों ही सुपरस्टार्स को WrestleMania मैच में जोड़ा जा सकता है। इसके बाद ये सिंगल्स मैच एक टैग टीम मैच में बदल सकता है। ये अन्य दो सुपरस्टार्स के लिए अच्छा हो सकता है। WWE अपने WrestleMania मैच कार्ड में बदलाव करते हुए सबको सरप्राइज कर सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।