WWE का अगला पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) रहने वाला है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली है। WrestleMania 37 के लिए WWE द्वारा पहले ही कई सारे मैचों की घोषणा देखने को मिल चुकी हैं। बड़ी बात ये है कि पिछले साल की तरह ही WrestleMania 37 का आयोजन भी दो अलग-अलग दिनों तक किया जाने वाला है। दरअसल, ये इवेंट 10 और 11 अप्रैल को देखने को मिलेगा।WrestleMania Night 1WWE TitleDrew Mcintyre vs Bobby LashleySmackDown Women's TitleBianca Belair vs Sasha BanksThe Miz vs Bad BunnySeth Rollins vs Cesaro RAW Tag Team TitlesAJ Styles & Omos vs New DayBraun Strowman vs Shane Mcmahon #WrestleMania pic.twitter.com/TM3slUb4JX— Balor Club Guy (@TheBalorClubGuy) March 27, 2021ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका WrestleMania रीमैच यादगार था और 2 जिनका मैच फैंस भूलना चाहेंगेWWE ने दोनों ही दिनों के लिए कई सारे मैचों की घोषणा कर दी है। WrestleMania का पहला दिन काफी अहम रहने वाला है। इसी दौरान पता चल पाएगा कि इवेंट किस तरह का रहने वाला है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन सुपरस्टार्स को WrestleMania में जीत मिल सकती हैं। इसलिए हम WrestleMania 37 के पहले दिन होने वाले मैचों के संभावित नतीजों के बारे में बात करने वाले हैं।- WWE WrestleMania में न्यू डे vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)RAW Tag Team ChampionshipThe New Day (Kofi Kingston and Xavier Woods) vs AJ Styles and Omos #WWE #WWERAW #WrestleMania pic.twitter.com/5Dmt9hBC4N— Lucio Rodrigues (@LuRodriguesP1) March 16, 2021WrestleMania में Raw टैग टीम चैंपियंस न्यू डे के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। एजे स्टाइल्स और उनके साथ ओमोस मिलकर न्यू डे को चैलेंज करने वाले हैं। एजे स्टाइल्स ने टैग टीम डिवीजन में उतने का निर्णय लिया है। इस दौरान उनके सामने न्यू डे के रूप में एक दिग्गज टीम रहने वाली हैं।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंइसके बावजूद भी उनका ये मुकाबला जबरदस्त साबित हो सकता है। ओमोस को रिंग में देखने के लिए सभी सुपरस्टार्स काफी ज्यादा उत्साहित है। इस मैच में न्यू डे के पास काफी अनुभव रहेगा। इसके बावजूद भी एजे स्टाइल्स और ओमोस की जीत के चांस काफी ज्यादा है। वो इस मैच में जीत दर्ज करते हुए नए Raw टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं।संभावित विजेता: एजे स्टाइल्स और ओमोस नए Raw टैग टीम चैंपियंस बनेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।