5 WWE सुपरस्टार्स जो पहली ही कोशिश में Royal Rumble मैच जीतने में कामयाब रहे थे 

ब्रॉक लैसनर अपने करियर के पहले रॉयल रंबल मैच को जीतने में कामयाब रहे थे
ब्रॉक लैसनर अपने करियर के पहले रॉयल रंबल मैच को जीतने में कामयाब रहे थे

4- क्रिस बेनोइट (WWE Royal Rumble 2004)

क्रिस बेनोइट
क्रिस बेनोइट

क्रिस बेनोइट ने पहले WWE Royal Rumble मैच में नंबर 1 पोजिशन पर एंट्री करते हुए इस मैच को जीता था। बेनोइट इस मैच में 62 मिनट तक टिके थे और इस दौरान उन्होंने 6 भीमकाय सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। बेनोइट के हाथों एलिमिनेट होने वाले आखिरी सुपरस्टार बिग शो थे और आपको बता दें, इस मैच में क्रिस बेनोइट के परफॉर्मेंस को रॉयल रंबल पीपीवी के इतिहास का सबसे महानतम परफॉर्मेंस माना जाता है।

3- ब्रॉक लैसनर (WWE Royal Rumble 2003)

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर ने WWE Royal Rumble 2003 में डबल ड्यूटी निभाई थी और आपको बता दें, रॉयल रंबल मैच में उतरने से पहले लैसनर ने सिंगल्स मैच में बिग शो को हराया था। इसके बाद लैसनर ने रॉयल रंबल मैच में 29वें नंबर पर एंट्री करते हुए 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर मैच जीत लिया।

इस मैच में लैसनर का मैट हार्डी को एलिमिनेट करना काफी शानदार लम्हा था जहां लैसनर ने मैट को F5 देते हुए उन्हें रिंग के बाहर फेंक दिया था। वहीं, ब्रॉक के हाथों सबसे आखिर में एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार द अंडरटेकर थे।