2- शिंस्के नाकामुरा (WWE Royal Rumble 2018)
SmackDown में अपने उतार-चढ़ाव वाले करियर के बाद शिंस्के नाकामुरा ने WWE Royal Rumble 2018 मैच का हिस्सा बने और आपको बता दें, रोमन के साथ वह इस मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदार थे। नाकामुरा इस मैच में करीब 45 मिनट तक टिके और जॉन सीना को एलिमिनेट करने के बाद उन्होंने रोमन रेंस को टॉप रोप से बाहर फेंकते हुए पहली ही कोशिश में रॉयल रंबल मैच को जीत लिया।
1- रिक फ्लेयर (WWE Royal Rumble 1992)
WWE में डेब्यू के 6 महीने बाद रिक फ्लेयर को 1992 Royal Rumble मैच में उतरने का मौका मिला और आपको बता दें, इस मैच के विजेता को नया WWF चैंपियन बनाया जाना था। रिक फ्लेयर इस मैच में तीसरे नंबर पर एंट्री करते हुए करीब 1 घंटे तक टिके और इस दौरान उन्होंने 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इस मैच के आखिरी पलों में सिड जस्टिस ने हल्क होगन को एलिमिनेट कर दिया और इसके बाद रिक फ्लेयर ने मैच में बचे आखिरी सुपरस्टार सिड जस्टिस को एलिमिनेट करते हुए मैच जीत लिया।