5 WWE रैसलर्स जिन्होंने स्क्रिप्ट से बाहर निकलकर मनमानी की 

Enter caption

#4 शॉन माइकल्स बनाम हल्क होगन (समरस्लैम 2005)

Ad
Image result for shawn michaels vs hulk hogan summerslam 2005

शॉन माइकल्स और हल्क होगन हमेशा से ही WWE के दो बड़े रैसलर्स में से एक रहे हैं। दोनों ने काफी शानदार मुकाबले दिए हैं और इस कारण फैंस इन्हें पसंद करते हैं। साल 2005 में हमें माइकल्स बनाम होगन के बीच मैच देखने को मिला था।

Ad

ये मैच उस साल समरस्लैम के मेन इवेंट में हुआ था। माइकल्स हमेशा से ही होगन को पसंद नहीं करते थे और इस कारण उन्होंने इस मैच में अपनी मनमानी करनी चाही। माइकल्स बनाम होगन का मैच शानदार होने वाला था लेकिन माइकल्स ने अपनी मनमानी करते हुए इस मैच को बेकार बना दिया था।

इस मैच में होगन ने जितनी भी मार माइकल्स को मारा तब माइकल्स ने जरूरत से ज्यादा एक्टिंग करते हुए मूव को ताक़तवर दिखाया। ये एक शानदार मैच काम और एक हँसाने वाला मैच ज्यादा लग रहा था।

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications