किसी भी WWE सुपरस्टार को अपने रेसलिंग करियर के शुरूआत में यह चुनना पड़ता है कि मैचों के दौरान वह किस तरह के मूव्स इस्तेमाल करेंगे। इसके बाद सुपरस्टार्स कड़ी मेहनत के जरिए इन मूव्स को परफेक्ट तरीके से देना सीख जाते हैं और इन्हीं मूव्स में उनके सिग्नेचर मूव और फिनिशिंग मूव भी मौजूद होता है। आपको बता दें, सुपरस्टार्स फिनिशिंग मूव देने से पहले सिग्नेचर मूव का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब रॉब वैन डैम ने WWE में बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था
कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो सबमिशन फिनिशिंग मूव के साथ-साथ एक ऐसे फिनिशिंग मूव का भी इस्तेमाल करते हैं जो कि रिंग में किसी भी जगह से दिया जा सकता है। हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ सुपरस्टार्स के सिग्नेचर मूव्स इतने बेहतरीन हैं कि उसे फिनिशिंग मूव्स के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सिग्नेचर मूव्स का इस्तेमाल करने वाले हैं जिन्हें फिनिशर की तरह इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
5- WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर का सिग्नेचर मूव फेमेजर
डॉल्फ जिगलर फेमेजर मूव का करीब एक दशक से इस्तेमाल करते आए हैं और यह हैरानी की बात है कि यह मूव उतना प्रभाव छोड़ नहीं पाया है। इसके बजाए डॉल्फ जिगलर ने मैच खत्म करने के लिए जिग जैग फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया है जिसमें जिगलर अपने प्रतिदंद्वी को पकड़कर उसके पीछे की ओर पटकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WrestleMania 37 में ऐज को नया WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं बनना चाहिए
इस मूव को अंजाम देने के लिए जिगलर के प्रतिदंद्वी का पीठ उनकी ओर होना जरूरी है। हालांकि, फेमेजर मूव के साथ यह दिक्कत नहीं है और अतीत में जिगलर ने फेमेजर मूव को कई अलग-अलग जगह से परफॉर्म किया था। यह चीज फेमेजर मूव को जिगजैग मूव से बेहतर बनाती है और यही कारण है कि फेमेजर का फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल होना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।