WWE फैंस को इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार था। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में डेनियल ब्रायन कम्पीट करते हुए नजर आए थे। इस मैच के साथ जुड़ी बड़ी शर्त की वजह से इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी और यह शो फैंस के उम्मीदों पर खरा उतरा।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले जॉन सीना बन सकते हैं
हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का शो पूरी तरह परफेक्ट नहीं था लेकिन शो के मेन इवेंट में हुए शानदार मैच ने इस चीज की भरपाई कर दी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से निकलकर सामने आई।
5- रोमन रेंस की वजह से WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने SmackDown छोड़ा
इस हफ्ते SmackDown में आखिरकार रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के दुश्मनी का अंत हो गया। इस हफ्ते शो के मेन इवेंट में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान डेनियल ब्रायन का SmackDown करियर दांव पर था। आपको बता दें, खुद रोमन ने डेनियल ब्रायन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका दिया और उन्होंने ही इस मैच में शर्त जोड़ी थी।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से हार के बाद WWE Raw में डेनियल ब्रायन के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वी
यही नहीं, इस खास मैच के लिए रोमन रेंस ने नए थीम सांग के साथ एंट्री की थी और ऐसा लग रहा था कि इस मैच में रोमन की जीत होगी। हालांकि, डेनियल ब्रायन ने इस मैच के दौरान रोमन को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में रोमन ने उन्हें हरा दिया। इस हार के साथ ब्रायन के SmackDown करियर का अंत हो चुका है और यह देखना रोचक होगा कि ब्रायन Raw या NXT में से किस ब्रांड में जाने का फैसला करते हैं। वहीं, ब्रायन के SmackDown से बाहर होने की वजह से सिजेरो जैसे टैलेंट्स को ज्यादा मौके मिल पाएंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- SmackDown में नटालिया & टमिना को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस पर महत्वपूर्ण जीत मिली
नटालिया & टमिना को SmackDown में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नए कंटेंडर के रूप में पुश किया गया। इस हफ्ते के शो के दौरान नटालिया & टमिना ने बैकस्टेज नाया जैक्स & शायना बैजलर पर हमला करके उनके खिलाफ नॉन-टाइटल मैच सेट किया।
बैजलर ने इस मैच के दौरान नाया को अपना ध्यान फोकस करने को कहा था, हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इस मैच में बैजलर को पिन करके नटालिया & टमिना ने जीत दर्ज की।
3- WWE SmackDown में मिक्स्ड टैग टीम मैच में बियांका ब्लेयर & बेली का सामना हुआ
इस हफ्ते SmackDown की शुरूआत बियांका ब्लेयर के प्रोमो से हुई लेकिन जल्द ही टैग टीम चैंपियंस डर्टी डॉग्स ने उनके प्रोमो में दखल दी। इसके बाद द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और बेली भी वहां आ गई। इस वजह से SmackDown में एक मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला।
इस मैच के लिए बेली ने डॉल्फ जिगलर & रॉबर्ट रूड के साथ टैग टीम बनाई लेकिन यह टीम बियांका ब्लेयर & स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हरा नहीं पाई। यह काफी शानदार मैच था लेकिन आखिर में रूड के पिन होने की वजह से उनकी टीम हार गई।
2- एलिस्टर ब्लैक ने WWE SmackDown में एक और रहस्यमयी प्रोमो दिया
एलिस्टर ब्लैक ने पिछले SmackDown के जरिए लंबे समय बाद WWE में वापसी करते हुए 'टेल्स ऑफ द फादर' नाम के किताब से पहला चैप्टर पढ़कर सुनाया था। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान ब्लैक ने चैप्टर टू 'रिएलटी' पढ़कर सुनाया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह लोग उनकी तरफ देखते और उनके बारे में अंदाजा लगाने की कोशिश करते हैं।
यही नहीं, इस दौरान ब्लैक ने एक बार फिर अपने पिता का जिक्र किया और साथ ही, उन्होंने फैंस से अपनी नफरत को बरकरार रखा। ब्लैक के ये प्रोमो काफी रहस्यमयी है और यह कहना मुश्किल है कि वह रिंग में वापसी के बाद क्या करने वाले हैं।
1- WWE SmackDown में आईसी चैंपियनशिप पिक्चर ने फेटल फोर वे का रूप लिया
इस हफ्ते SmackDown में बिग ई को अपोलो क्रूज के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। हालांकि, जब बिग ई यह मैच जीतने के काफी करीब आ गए थे तो कमांडर अजीज ने मैच में दखल देकर इसे डिसक्वालिफिकेशन में समाप्त कर दिया।
इसके बाद केविन ओवेंस और सैमी जेन के इसमें शामिल होने की वजह से झड़प की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान जेन ने आईसी चैंपियनशिप हासिल करने के संकेत दिए लेकिन अजीज ने उन्हें धाराशाई कर दिया। ओवेंस को भी अजीज के साथ समस्या है इसलिए आने वाले समय में आईसी चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच देखने को मिल सकता है।