रोमन रेंस से हार के बाद WWE Raw में डेनियल ब्रायन के लिए 5 बेहतरीन प्रतिदंद्वी 

डेनियल ब्रायन और द फीन्ड Royal Rumble 2020 में भिड़ सकते हैं
डेनियल ब्रायन और द फीन्ड Royal Rumble 2020 में भिड़ सकते हैं

इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए शानदार मुकाबले के बाद ब्रायन को हार मिली और मैच के शर्त के अनुसार, वह अब SmackDown में नजर नहीं आएंगे। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि वह आने वाले समय में Raw का हिस्सा बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 कारण जो बताते हैं कि SmackDown में डेनियल ब्रायन को मिली हार WWE के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है

आपको बता दें, इस वक्त रेड ब्रांड को एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार की जरूरत है और डेनियल ब्रायन इस रोल में पूरी तरह फिट बैठते हैं। अगर ब्रायन Raw का हिस्सा बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में कौन उनका प्रतिदंद्वी होने वाला है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनसे डेनियल ब्रायन का Raw में मुकाबला हो सकता है।

5- WWE Raw सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

WWE में कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं टिकती और इस वक्त Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल की टीम भले ही काफी शानदार नजर आ रही है लेकिन यह बात पक्की है कि आने वाले समय में टूट सकती है। आपको बता दें, ऑर्टन को वाइपर ऐसे ही नहीं बोला जाता है और वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब ऑर्टन, रिडल को धोखा देते हुए उन्हें RKO देकर वापस हील टर्न ले लेंगे।

ये भी पढ़ें: 3 पूर्व सुपरस्टार्स जिनके लाइफ पार्टनर आज भी WWE का हिस्सा हैं

इसके बाद डेनियल ब्रायन, ऑर्टन के साथ फ्यूड में आ सकते हैं। देखा जाए तो ब्रे वायट के खिलाफ फ्यूड में ऑर्टन को ज्यादा फायदा नहीं मिला था। हालांकि, डेनियल ब्रायन पूरी तरह एक बेबीफेस सुपरस्टार हैं और उनके खिलाफ फ्यूड में ऑर्टन को फैंस से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। इसी के साथ फैंस को पता चल पाएगा कि ऑर्टन कितने बेहतरीन हील सुपरस्टार हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन हो सकते हैं डेनियल ब्रायन के प्रतिदंद्वी

वर्तमान समय में WWE टाइटल पिक्चर में शामिल बॉबी लैश्ले पूरी तरह हील जबकि ड्रू मैकइंटायर बेबीफेस सुपरस्टार के भूमिका मे हैं। वहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन में हील और बेबीफेस दोनों गुण दिखाई दिए हैं। अगर स्ट्रोमैन, ब्रायन के खिलाफ फ्यूड में आते हैं तो स्ट्रोमैन का हील कैरेक्टर पूरी तरह सामने आ सकता है।

ब्रायन और स्ट्रोमैन का यह फ्यूड काफी अनोखा है और इस फ्यूड के दौरान ब्रायन अंडरडॉग की भूमिका मे होंगे। हालांकि, ब्रायन की इन-रिंग स्किल्स कमाल की है इसलिए अपने से काफी बड़े साइज के सुपरस्टार स्ट्रोमैन को वह काफी कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

3- WWE Raw सुपरस्टार द फीन्ड

WWE सुपरस्टार द फीन्ड के कैरेक्टर की खास बात यह हैै कि अतीत में जिन सुपरस्टार्स ने ब्रे वायट को नुकसान पहुंचाया था, वह उन सुपरस्टार्स से जरूर बदला लेते हैं। डेनियल ब्रायन भी एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने वायट फैमिली का हिस्सा रहते हुए ब्रे वायट को धोखा दिया था।

हालांकि, ब्रायन का पहले भी द फीन्ड से मुकाबला हो चुका है लेकिन संभव है कि ब्रायन के Raw में कदम रखने के बाद द फीन्ड उन्हें एक बार फिर अपना शिकार बना सकते हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है।

2- WWE Raw सुपरस्टार द मिज

WWE में द मिज और डेनियल ब्रायन को कट्टर दुश्मन के रूप में दिखाया गया है और काफी समय पहले Talking Smack के दौरान मिज ने ब्रायन के बारे में काफी कुछ भला-बुरा कहकर अपने दुश्मनी का इजहार किया था। यही कारण है कि ब्रायन Raw में आने के बाद मिज के साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं।

द मिज vs डेनियल ब्रायन के इस फ्यूड के दौरान काफी कुछ चीजें देखने को मिल सकती है जिसमें ब्रायन का डैमियन प्रीस्ट के साथ टीम बनाना और जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच लड़ना है। वैसे भी, बैड बनी के जाने के बाद प्रीस्ट को मिज & मॉरिसन का सामना करने के लिए एक प्रतिदंद्वी की जरूरत है।

1- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में WWE चैंपियन के रूप में Raw में राज कर रहे हैं। अगर बॉबी लैश्ले WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर & ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो इस शो के बाद होने जा रहे Raw में वह रोस्टर के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।

इसके बाद ब्रायन, लैश्ले के इस चुनौती का जवाब देकर उन्हें चौंका सकते हैं। अगर इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड होता है तो संभव यह भी है कि ब्रायन, लैश्ले को हराकर अपने करियर में एक बार फिर WWE चैंपियन बन सकते हैं।

Quick Links