5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 

फिन बैलर, रोमन रेंस और ऐज
फिन बैलर, रोमन रेंस और ऐज

Money in the Bank 2021 से पहले WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए एरीना में फैंस की वापसी हो चुकी है और फैंस की वापसी ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड को काफी खास बना दिया था। इसके अलावा इस शो के दौरान फिन बैलर (Finn Balor) की वापसी ने सभी को हैरान कर दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 शानदार तरीके जिनसे WWE सुपरस्टार फिन बैलर को SmackDown में बुक किया जा सकता है

आपको बता दें, विंस मैकमैहन ने इस हफ्ते शो की शुरूआत करते हुए फैंस का स्वागत किया था। वहीं, रोमन रेंस & द उसोज vs ऐज, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का मैच शो की शुरूआत में ही देखने को मिला था और इस शो का अंत शानदार फेटल फोर वे मैच से किया गया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई।

5- इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE में क्राउड की वापसी हुई

इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए WWE में लाइव ऑडियंस की वापसी हो चुकी है और इस वजह से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ गया था। विंस मैकमैहन ने इस हफ्ते शो की शुरूआत करते हुए क्राउड का स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने क्राउड से पूछा कि वो सब अभी तक कहां थे।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ऐज के WWE Money in the Bank 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जरूर होनी चाहिए

वहीं, लाइव ऑडियंस भी एरीना में वापसी के बाद काफी उत्साहित थे और इस हफ्ते हुए मैचों के दौरान उनसे जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान एरीना में लगभग 15000 दर्शक मौजूद थे। अगर हालात सही रहते हैं तो आने वाले समय में दर्शकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- बियांका ब्लेयर ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रिटेन किया

WWE सुपरस्टार बेली के चोटिल होने की वजह से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को Money in the Bank 2021 पीपीवी से हटाकर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं, कार्मेला को बियांका ब्लेयर का नया प्रतिद्वंदी बना दिया गया था।

इस हफ्ते हुए चैंपियनशिप मैच में कार्मेला ने बियांका ब्लेयर को जबरदस्त टक्कर दी, हालांकि, अंत में बियांका, कार्मेला को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही। यह देखना रोचक होगा कि कार्मेला और बियांका का फ्यूड जारी रहने वाला है या फिर बियांका को कोई नया प्रतिद्वंदी मिलेगा।

3- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने SmackDown के मेन इवेंट में हुए फेटल फोर वे मैच को जीता

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में SmackDown की तरफ से Money in the Bank लैडर मैच में जगह बना चुके 4 सुपरस्टार्स सैथ रॉलिंस, बिग ई, केविन ओवेंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच फेटल फोर वे मैच देखने को मिला। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, हालांकि, अंत में सैथ ने बिग ई को लैडर पर कर्ब स्टॉम्प देते हुए मैच जीत लिया।

मैच जीतने के बाद सैथ ने रिंग के ऊपर टंगे ब्रीफकेस को निकालकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसके अलावा सैथ इस हफ्ते के शो में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान ऐज को धमकी देते हुए दिखाई दिए थे।

2- SmackDown में हुए सिक्स मैन टैग टीम मैच के बाद ऐज ने रोमन रेंस का किया बुरा हाल

इस हफ्ते SmackDown के शो की शुरूआत रोमन रेंस & द उसोज vs ऐज, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के सिक्स-मैन टैग टीम मैच से हुई। जैसा कि उम्मीद थी, इस मैच के दौरान ढेर सारा एक्शन देखने को मिला और अंत में जे उसो ने रे मिस्टीरियो को रोलअप करते हुए अपने टीम को जीत दिला दी थी।

मैच के बाद द उसोज ने रे & डॉमिनिक पर हमला कर दिया जिसके बाद ऐज ने आकर द उसोज के हमले से रे & डॉमिनिक को बचाया। इसके बाद रोमन और ऐज के बीच फाइट शुरु हो गई और ऐज ने चेयर के एक टुकड़े का इस्तेमाल करके रोमन को क्रॉसफेस में जकड़ लिया। इस वजह से रोमन टैप आउट करने के लिए मजबूर हो गए और वह बिलकुल असहाय नजर आ रहे थे।

1- SmackDown में WWE सुपरस्टार फिन बैलर की वापसी हुई

जब सैमी जेन इस हफ्ते SmackDown में उनके खिलाफ हो रही साजिश के बारे में बात कर रहे थे तो फिन बैलर ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए जेन के सैगमेंट में खलल डाला। इसके बाद जेन ने बैलर का स्वागत करते हुए उनपर हमला करने की कोशिश की, हालांकि, बैलर ने सैमी के मूव को काउंटर करते हुए उनपर जबरदस्त हमला कर दिया।

खास बात यह है कि बैलर ने इस सैगमेंट के दौरान कुछ नहीं बोला था और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में SmackDown में फिन बैलर को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।