Money in the Bank 2021 से पहले WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का आखिरी एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए एरीना में फैंस की वापसी हो चुकी है और फैंस की वापसी ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड को काफी खास बना दिया था। इसके अलावा इस शो के दौरान फिन बैलर (Finn Balor) की वापसी ने सभी को हैरान कर दिया था।ये भी पढ़ें: 5 शानदार तरीके जिनसे WWE सुपरस्टार फिन बैलर को SmackDown में बुक किया जा सकता हैआपको बता दें, विंस मैकमैहन ने इस हफ्ते शो की शुरूआत करते हुए फैंस का स्वागत किया था। वहीं, रोमन रेंस & द उसोज vs ऐज, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का मैच शो की शुरूआत में ही देखने को मिला था और इस शो का अंत शानदार फेटल फोर वे मैच से किया गया था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई।5- इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE में क्राउड की वापसी हुईWELCOME BACK, @WWEUniverse! 💙#SmackDown pic.twitter.com/T03W0zIPMA— WWE (@WWE) July 17, 2021इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए WWE में लाइव ऑडियंस की वापसी हो चुकी है और इस वजह से इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो का रोमांच काफी बढ़ गया था। विंस मैकमैहन ने इस हफ्ते शो की शुरूआत करते हुए क्राउड का स्वागत किया और इस दौरान उन्होंने क्राउड से पूछा कि वो सब अभी तक कहां थे।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ऐज के WWE Money in the Bank 2021 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जरूर होनी चाहिएWELCOME BACK, @WWEUniverse! 💙#SmackDown pic.twitter.com/T03W0zIPMA— WWE (@WWE) July 17, 2021वहीं, लाइव ऑडियंस भी एरीना में वापसी के बाद काफी उत्साहित थे और इस हफ्ते हुए मैचों के दौरान उनसे जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला था। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान एरीना में लगभग 15000 दर्शक मौजूद थे। अगर हालात सही रहते हैं तो आने वाले समय में दर्शकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!