WrestleMania BackLash पीपीवी के बाद इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का पहला एपिसोड देखने को मिला। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी और उम्मीद के मुताबिक, इस हफ्ते SmackDown का धमाकेदार शो देखने को मिला। इस शो के लिए पहले ही आईसी चैंपियनशिप के लिए फेटल फोर वे मैच की घोषणा कर दी गई थी। आपको बता दें, इस मैच के दौरान एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने लंबे समय बाद WWE रिंग में कदम रखा।ये भी पढ़ें: WWE द्वारा रिलीज किये गए 5 सुपरस्टार्स जिनकी आने वाले समय में वापसी देखने को मिल सकती हैइसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में सिजेरो को रोमन रेंस से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रिमैच मांगना भारी पड़ गया। वहीं, जिमी उसो ने बिना जे उसो से पूछे अगले हफ्ते के शो के लिए एक टैग टीम मैच को ऑफिशियल करा लिया। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान कई बेहतरीन चीजें देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown से सामने आई।5- WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने SmackDown में वापसी करके बिग ई पर हमला कियाएलिस्टर ब्लैकइस हफ्ते SmackDown में अपोलो क्रूज ने बिग ई, सैमी जेन और केविन ओवेंस के खिलाफ फेटल फोर वे मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। इसी मैच के दौरान एलिस्टर ब्लैक ने वापसी करते हुए बिग ई को ब्लैक मास मूव देकर धाराशाई कर दिया। अपोलो क्रूज ने इसका फायदा उठाकर बिग ई को पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक ने SmackDown में वापसी करते हुए बिग ई पर हमला कियाइसी के साथ ऐसा लग रहा है कि ब्लैक ने बिग ई को अपना पहला टारगेट बना लिया है और आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकता है। संभव है कि ये दोनों सुपरस्टार्स Hell in a Cell पीपीवी में एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।