इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है और इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच में जगह बनाई। इसके अलावा जैलिना वेगा ने भी इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। आपको बता दें, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के दौरान उपस्थित नहीं थे।ये भी पढ़ें: 2 कारण क्यों अगले हफ्ते WWE SmackDown में Money in the Bank क्वालिफाइंग मैच में सैथ रॉलिंस की हार होनी चाहिए और 2 कारण क्यों जीत होनी चाहिएइसके अलावा इस शो के दौरान अगले हफ्ते SmackDown के लिए दो क्वालिफाइंग मैचों की घोषणा की गई और साथ ही, Money in the Bank पीपीवी के लिए भी एक बड़े चैंपियनशिप मैच की घोषणा हुई। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown से जुड़ी 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- अगले हफ्ते SmackDown के लिए दो Money in the bank क्वालीफाइंग मैचों की घोषणा हुई View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)सैथ रॉलिंस, ऐज के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल होने से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं और इस हफ्ते SmackDown में उन्होंने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल के पास जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद सोन्या ने घोषणा की कि अगले हफ्ते SmackDown में Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में सैथ रॉलिंस vs सिजेरो का मैच देखने को मिलेगा। यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार यह मैच जीतकर अगले पीपीवी में होने जा रहे लैडर मैच में जगह बना लेगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रिलीज करने के बाद कंपनी में वापस बुला लिया गया थाइसके अलावा अगले हफ्ते SmackDown में दूसरे Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच में बैरन कॉर्बिन और शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला होगा। पिछले कुछ समय में कॉर्बिन के कैरेक्टर में काफी बदलाव देखने को मिला है और ऐसा लग रहा है कि कॉर्बिन अपने मेन रोस्टर करियर में पहली बार बेबीफेस टर्न ले सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।